चिंगारी से फसल स्वाहा: थ्रेसिंग के दौरान उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग, ट्रैक्टर व थ्रेसर चपेट में आए, युवक बाल-बाल बचा

चिंगारी से फसल स्वाहा: थ्रेसिंग के दौरान उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग, ट्रैक्टर व थ्रेसर चपेट में आए, युवक बाल-बाल बचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • A Fire Broke Out In The Wheat Crop Due To The Spark During Threshing, Tractor And Thresher Struck, Young Man Narrowly Escaped

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आग लगने से गेहूं की फसल जली। 

  • सागर के मकरोनिया स्थित गंभीरिया की घटना

मकरोनिया के वार्ड क्रमांक चार गंभीरिया में थ्रेसिंग के दौरान उठी चिंगारी से फसल में आग लग गई। आग लगने से गेहूं की फसल जली है। साथ ही ट्रैक्टर व थ्रेसर आग की चपेट में आए हैं। वहीं एक युवक आग से बाल-बाल बच गया। सूचना के अनुसार पूर्व सरपंच व किसान वीरेंद्र गौतम गेहूं की फसल की थ्रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर में लगी थ्रेसर की साफ्ट गर्म हुई और चिंगारी निकली।

आग लगने से थ्रेसर में हुआ नुकसान।

आग लगने से थ्रेसर में हुआ नुकसान।

चिंगारी उठने से गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप लिया और फसल समेत ट्रैक्टर, थ्रेसर को भी चपेट में लिया। वहीं थ्रेसिंग का कार्य कर रहा अचल गौतम आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घटनाक्रम देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की। आग पर काबू पाया गया। किसान वीरेंद्र गौतम ने बताया खेत पर सोमवार रात गेहूं फसल की थ्रेसिंग कर रहे थे। तभी आग लगने से ट्रैक्टर, थ्रेसर और दो ट्राली गेहूं फसल जली है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

खबरें और भी हैं…



Source link