- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 120 Out Of 240 Beds Of Corona Started In New Building, Admitted 12 Patients, ICU HDU Will Take Time To Start
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना के डी-ब्लाॅक के 120 बेड शुरू। यहां 240 बेड शुरू होना है। जीएमसी और टीबी अस्पताल में कुल 800 बेड कोरोना के मरीजों के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। राजधानी में बेड बढ़ाने को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच गांधी मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन बिल्डिंग में शुरू कोरोना का नया डी-ब्लाॅक में 240 बेड में से 120 बेड को प्रबंधन ने शुरू कर दिया गया है। यहां पर बी-ब्लॉक से 12 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। अभी नए वार्ड में आईसीयू और एचडीयू बेड शुरू होने में समय लगेगा। अस्पताल के डीन डॉ. जितने शुक्ला ने बताया कि अभी डी-ब्लॉक में कम गंभीर मरीजों को रखा जाएगा। इसलिए बी ब्लॉक में भर्ती मरीजों को शिफ्ट किया गया है। ताकि बी-ब्लॉक के बेड गंभीर मरीजों के लिए रखे जाए। बता दें
नई बिल्डिंग में 1 अप्रैल से 5 से 8 फ्लोर पर 300 से ज्यादा बेड शुरू करना था, लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने से मरीजों को 5 अप्रैल से शुरू करने की नई तैयारी तय की गई थी। 5 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नए डी-ब्लॉक का निरीक्षण किया। इसके बावजूद यहां पर तैयारियां पूरी नहीं थी।
सोमवार को भोपाल में 582 नए केस आए
भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। यहां पर पिछले कई दिनों से 500 से ज्यादा केस आ रहे है। सोमवार को भोपाल में 4500 सैंपल की जांच की गई। इसमें 582 नए मामले सामने आए। यहां पर 2 लोगों की मौत हुई।