जीएसटी की दबिश:: रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित बॉबी मोबाइल पर जीएसटी का छापा, डेढ़ करोड़ की कर चोरी की संभावना

जीएसटी की दबिश:: रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित बॉबी मोबाइल पर जीएसटी का छापा, डेढ़ करोड़ की कर चोरी की संभावना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • GST Raid On Bobby Mobile Located In Shilpi Plaza, Rewa City, Possibility Of Tax Evasion Of 1.5 Crore

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिल्पी प्लाजा स्थित बॉबी मोबाइल पर रिकार्ड खंगालते जीएसटी के अधिकारी

  • एक ही फर्म के नाम से संचालित हो रही थी दो दुकाने, मोबाइल व एसेसरीज का है कारोबार
  • जेपी रोड पर देवालय नाम से बना है मकान, 22 सदस्यीय टीम ने दी दबिश

रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित न्यू बॉबी मोबाइल पर जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो वर्ष के लेन देन के रिकार्ड खंगाले है। बताया गया कि 22 सदस्यीय टीम ने एक साथ दो दुकानों सहित जेपी रोड स्थित देवालय मकान में दबिश दी है। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि दुकान संचालक का मोबाइल व एसेसरीज का है कारोबार है। जहां पर कई प्रकार की कर चोरी मिली है। शुरुआती जांच में डेढ़ करोड़ के आसपास की कर चोरी की गड़बड़ी मिली है। तीनों जगह एक साथ जीएसटी की टीम रिकार्ड खंगालते हुए कर चोरी के दस्ताबेज जुटा रहे है।

जीएसटी अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि ज्वाइं​ट कमिश्नर सतना के निर्देश में राज्य कर अधिकारी एसके साकेत के नेतृत्व में मेसर्स जय ट्रेडर्स के न्यू बॉबी मोबाइल और बॉबी मोबाइल सहित देवालय ​स्थित मकान में 22 सदस्यीय टीम ने एक साथ दबिश दी है। जहां पर कई प्रकार की टीएसटी चोरी मिली है। बताया गया कि फर्म संचालक सौरभ डिगवानी द्वारा एक साथ दो दुकानें संचालित की जा रही थी। जहां पर करीब डेढ़ करोड़ के जीएसटी का मिस मैच पाया गया है। ये कार्रवाई पूरी सिस्टम आधारित जांच है। ज​हां पर वर्ष 2019 और 2020 का लेन देन का मिस मैच आया है। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि अगर गड़बड़ी मिली तो टैक्स और ब्याज लगेगा साथ ही पेनाल्टी भी जमा करनी होगी। वहीं सभी दस्ताबेज जीएसटी आफिस में जमा कराने होंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link