युवती सहित तीन ने किया सुसाइड: दर्द से परेशान होकर युवती ने, घरेलू कलह में युवक और एक वृद्धा ने की आत्महत्या

युवती सहित तीन ने किया सुसाइड: दर्द से परेशान होकर युवती ने, घरेलू कलह में युवक और एक वृद्धा ने की आत्महत्या


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पेट दर्द से युवती तो घरेलू विवाद में युवक व वृद्धा ने दी जान।

  • खितौला, बेलबाग और मझौली क्षेत्र की घटनाए, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

जिले में तीन स्थानों पर अलग-अलग कारणों से परेशान होकर युवती सहित तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। खितौला क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती ने पेट दर्द से परेशान होकर फंदे से झूल गई। वहीं बेलबाग व मझौली में वृद्धा व एक युवक ने घरेलू कलह में जान दे दी। तीनों ही प्रकरणों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार लखराम मोहल्ला खितौला निवासी रवीना कोरी (25) की पिछले छह माह से तबियत खराब थी। उसे तेज दर्द उठता था। वह चाचा जय कुमार के साथ रहकर सिहोरा में इलाज करा रही थी। रवीना ने बाथरूम में दरवाजा बंद कर स्टॉल बांधकर फंदे से झूल गई। जय कुमार बाथरूम का दरवाजा तोड़कर भतीजी रवीना को लेकर सिहोरा अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वृद्धा ने आग लगा कर जान दी
ईस्ट बेलबाग निवासी रेखा बाई जाट (77) ने घरेलू विवाद के बाद चार अप्रैल की रात 11.30 आग लगा ली थी। उसे उसी रात शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पत्नी के मायके से लौटने के पहले पति फंदे से झूल गया
वहीं मझौली क्षेत्र के सुहास गांव निवासी प्रदीप दीक्षित (40) ने फंदे से झूल कर जान दे दी। प्रदीप शराब पीने का लती था। उसकी पत्नी मंजू होली में मायके में गई थी। सोमवार को उसने खाना नहीं खाया। दाेपहर में खाने के लिए पूछने पर बोला कि मझौली में समोसा खा लिया है।

तीन बजे दोपहर में फिर शराब पीकर घर आया। शाम 5.30 बजे पत्नी मंजू ने ननद को फोन कर बताया कि वह घर आ रही है। प्रदीप से बात करा दो वह उसे मझौली लेने आ जाए। भाई प्रदीप से बात कराने पहुंची तो देखा कि वह कमरे में पंखे में गमछा बांधकर लटका था।

खबरें और भी हैं…



Source link