मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में महाराष्ट्र से आ रही बसों को सीमा पर रोका गया.
हम नहीं सुधरेंगे: No Corona fear. MP-Maharashtra border seal. चोरी से मप्र आ रही थीं महाराष्ट्र की बसें. प्रशासन में मचा हड़कंप. 5 बसों में 200 यात्री सवार थे. सभी को वापस भेजा गया.
- Last Updated:
April 6, 2021, 9:52 AM IST
बसों के प्रदेश की सीमा में दाखिल होने की खबर जैसे ही परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया. दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई की. महाराष्ट्र के यात्रियों को महाराष्ट्र और इंदौर के यात्रियों को इंदौर भेज दिया गया. दूसरी ओर, बस ड्राइवर, क्लीनर और मालिकों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन में मामला दर्ज किया गया.
दो दिन पहले ही सील हुई एमपी-महाराष्ट्र की सीमा
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा को सील करने के आदेश दिए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति खराब है. इसको देखते हुए महाराष्ट्र सीमा को पूरी तरह से सील किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ से आवागमन को प्रतिबंधित किया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह साफ किया है कि मालवाहक वाहनों को आवागमन से नहीं रोका जाएगा लेकिन अनावश्यक आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.ये है प्रदेश की स्थित
मध्य प्रदेश में कोरोना दिन पर दिन बेकाबू होता नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले में एमपी देश में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. 7 दिन में इंदौर का औसत पॉजिटिविटी रेट 15 जबकि भोपाल का 19 पर पहुंच गया है. हालात अब सबको डरा रहे हैं. सरकार बार-बार लोगों से जागरुक रहने की अपील कर रही है और अब वो किल कोरोना-II अभियान शुरू करेगी. इस बीच कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट जबलपुर में 11, उज्जैन में 9, खरगोन और रतलाम में 15, बैतूल में 13, बड़वानी में 16 और छिंदवाड़ा में 7 फ़ीसदी हो गया है.
इंदौर में 788 और भोपाल में 549 नये केस
इंदौर में 788 नये प्रकरण आए हैं जबकि भोपाल में 549, जबलपुर में 286, ग्वालियर में 146, उज्जैन में 98, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बड़वानी में 73, कटनी में 65, छिंदवाड़ा में 62, बैतूल और नरसिंहपुर में 61, सिवनी में 56 और शाजापुर में कोरोना के 51 नये मरीज मिले हैं. प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना के नये पेशेंट्स की संख्या 50 से 20 के बीच में है और 15 जिलों में यह संख्या 20 से नीचे है.