Honda Cars Discount : Jazz, WR-V और Amaze सहित कई कार पर मिल रही है शानदार छूट, जानें सबकुछ

Honda Cars Discount : Jazz, WR-V और Amaze सहित कई कार पर मिल रही है शानदार छूट, जानें सबकुछ


होंडा की कारों पर मिल रही है शानदार छूट.

Honda Cars Discount : होंडा की इस मशहूर एसयूवी पर आप इस ऑफर में पूरे 32,527 रुपये तक बचा सकते हैं. होंडा इस कार में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ,15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,527 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर दे रही है.

नई दिल्ली. वाहन निर्माता कंपनियों ने अप्रैल से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि कर दी है, वही कुछ कंपनियों ने इस महीने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है. जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने, अप्रैल में अपने ग्राहकों के लिए कुछ ख़ास ऑफर लाई है. होंडा ने अपनी कार के विस्तृत रेंज पर कुछ ख़ास ऑफर दिए हैं जिसमे होंडा amaze जैसी एग्जीक्यूटिव कार भी शामिल हैं. आईये आपको बताते है क्या है ये ख़ास ऑफर्स.

Honda city  – कंपनी ने हाल ही में अपनी इस शानदार और दमदार कार के 5th जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.कंपनी इस ऑफर में इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है.

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 हुई महंगी, जानिए क्या है नई कीमत

Honda Jazz – ये कार कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमे आप इस ऑफर के तहत पूरे 32,248 रुपये तक बचा सकते हैं.इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,248 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर शामिल हैं. ये ऑफर केवल इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही दिया जा रहा है.Honda WR-V – होंडा की इस मशहूर एसयूवी पर आप इस ऑफर में पूरे 32,527 रुपये तक बचा सकते हैं. होंडा इस कार में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ,15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,527 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर दे रहा है.ये ऑफर इस कार के दोनों वेरिएंट पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: 7 राज्यों में बनेंगे 6,100 करोड़ रुपये से हाईवे, सरकार ने दी मंजूरी, जानें क्या आपका शहर भी है इसमें शामिल

Honda amaze – होंडा की ये कार भारतीय बाजार में बिकने वाली होंडा की सबसे सस्ती कार है, जिसमे कंपनी ने 38,851 रुपये तक के ऑफर ग्राहकों को दिए हैं. इस कार के पेट्रोल मॉडल (SMT वेरिएंट को छोड़कर) पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,105 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर शामिल हैं.वहीं इसके एसएमटी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 23,851 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर हैं.









Source link