JEE मेन 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन में करेक्शन की तारीख बढ़ाई, अब 7 अप्रैल तक करें सुधार

JEE मेन 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन में करेक्शन की तारीख बढ़ाई, अब 7 अप्रैल तक करें सुधार


  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2021| National Testing Agency Has Extended The Correction Date Of Application Form For The April Session Exam, Now Improve Till April 7

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल सेशन में होने वाले JEE मेन के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। सुधार की तारीख में बढ़ाने के साथ ही एजेंसी ने फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है। एजेंसी ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

7 अप्रैल तक करें अप्लाई

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स 6 अप्रैल से 7 अप्रैल को रात 11:50 बजे तक अप्रैल सेशन में होने वाली तीसरे फेज की JEE मेन परीक्षा 2021 के एप्लीकेशन फीस में सुधार और फीस जमा करने की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। अप्रैल सेशन के लिए JEE मेन का आयोजन 27 अप्रैल, 28, 29, और 30 अप्रैल को किया जाएगा। अप्रैल सेशन में JEE मेन का आयोजन पेपर-1 (बीई/बीटेक) के लिए किया जाएगा।

इन स्टेप से करें आवेदन में सुधार

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर JEE मेन 2021: रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज ओपन होने अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर साइन इन करें।
  • अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • इसमें सुधार करने के बाद सबमिट कर दें।

खबरें और भी हैं…



Source link