- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Drones Will Fly To Monitor The Path Of Ravines, Police Will Put CCTV Cameras On The UP MP Border, The Boat Will Run In The Chambal River
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भिंड व इटावा के प्रशासनिक अफसर बैठक करते हुए।
- 19 अप्रैल को इटावा में पंचायत चुनाव को लेकर हाेना है मतदान
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है। आगामी 19 अप्रैल को इटावा जिले में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बॉर्डर निगरानी को लेकर बैठक हुई। इसमें इटावा और भिंड जिले के प्रशासनिक अफसरों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर दोनों जिलों के बॉर्डर की सघन निगरानी की जाए। बदमाशों की धरपकड़ की जाए। जिससे बदमाश बॉर्डर पार न कर सकें और पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक हो सके।
इटावा में आयोजित बैठक में भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, SP मनोज कुमार सिंह, इटावा कलेक्टर श्रृति सिंह, इटावा SP डॉ ब्रजेश कुमार सिंह के अलावा दोनों जिलों के ASP और SDM मौजूद रहे। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि दोनों जिले की सीमा पर आने जाने वाले रास्तों की निगरानी करने के लिए पुलिस के जवान बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग अभियान चलाएंगे। इन दोनों जिलों से आने जाने वाले हर वाहन की चेकिंग की जाएगी। बसों के अलावा प्राइवेट वाहनों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। वाहनों की निगरानी के साथ जिलों के बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह सीसीटीवी कैमरे में हर वाहन की आवाजाही रिकॉर्ड की जाएगी। संदिग्ध नजर आने पर उसे पकड़ा जाएगा।
भिंड SP मनोज कुमार सिंह का कहना है कि बीहड़ के रास्ते बदमाश चुनाव प्रभावित करने के लिए इटावा जिले में प्रवेश न करने पाएं। इसके लिए बीहड़ के रास्तों की निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। वहीं, चंबल नदी को पार करके बदमाश इधर से उधर न जाने पाएं। इसके लिए चंबल नदी में पुलिस बल नाव के माध्यम से निगरानी करेंगे।
अवैध हथियार और शराब की तस्करी को लेकर होगी धरपकड़
दोनों जिलों में अवैध हथियार और शराब की तस्करी को लेकर धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा। दोनों जिलों ने ऐसे बदमाशों की सूची आदान प्रदान करेगा। इसके साथ ही दोनों जिले इन बदमाशों को पकड़कर जेल भेजने की तैयारी में जुटेंगे।