इस कंपनी की बाइक पर मिल रहा 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट, कारों पर भी भारी छूट, जानें फीचर्स

इस कंपनी की बाइक पर मिल रहा 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट, कारों पर भी भारी छूट, जानें फीचर्स


नई दिल्ली. जापानी ऑटोमेकर कंपनी कावासाकी( Kawasaki) ने अपनी लीडर क्लास बाइक निंजा (Ninja) 1000SX के साथ-साथ कावासाकी ( Kawasaki) W800 मॉडल पर डिस्काउंट की घोषणा की है. डिस्काउंटेड प्राइस के साथ अब ये बाइक्स भारत में बाइक प्रेमियों के लिए काफी सस्ती हो गयी हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चुनिंदा मॉडलों पर डिस्काउंट की घोषणा की हैं. दोनों फ़र्स्ट-क्लास मोटरसाइकिलें 30,000 रुपये की डिस्काउंटेड प्राइस पर आएंगी. यह ऑफर सीमित समय 1-30 अप्रैल के बीच वैलिड है.

Kawasaki Ninja 1000SX की इंजन
2020 निंजा 1000SX (Kawasaki Ninja 1000SX) 1043cc इनलाइन 4-सिलेंडर मोटर द्वारा पावर्ड है जिसमें DOHC और 16 वाल्व शामिल हैं. इसमें नए BS6 ईंधन उत्सर्जन स्टैंडर्ड के अनुसार एक अपडेटेड इंजन है. यह 1,043cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 10,000 rpm पर 142 PS की पावर और 8,000 rpm पर 111 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया हैं और इसमें चार राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर-इंक्लुड हैं. पावरफूल कावासाकी निंजा 1000SX की कीमत 11.29 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें- Honda Cars Discount : Jazz, WR-V और Amaze सहित कई कार पर मिल रही है शानदार छूट, जानें सबकुछफीचर्स

2020 Kawasaki Ninja 1000SX एक स्पोर्ट्स बाइक हैं. बाइक की मुख्य विशेषताओं में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्विक शिफ्टर और भी बहुत कुछ शामिल हैं. W800 भी बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है. जैसे कि स्पोक व्हील, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक आरामदायक चौड़ी सीट और साथ ही ड्यूयल क्रोम एक्सॉस्ट्स. कावासाकी W800 की कीमत 7.19 लाख रुपये है और यह दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक और मेटालिक मैट ग्रेफाइट ग्रे शामिल हैं.

वेहिकल में 773cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन है जो 6,500rpm पर 52PS की पावर डिलीवर करता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कावासाकी 700 cc वैरिएंट्स की निंजा सीरीज की बाइक भी मार्केट लाने वाला है. नई बाइक संभवतः निंजा 650 को रिप्लेस करेगी.

Honda कारों पर बंपर ऑफर
जापान की कार कंपनी Honda अप्रैल महीने में अपने वाहनों पर 5 हजार से 50 हजार तक की छूट का ऑफर दे रही है. इसमें छोटी कारों से लेकर सेडान भी शामिल हैं.

Honda amaze – होंडा की ये कार भारतीय बाजार में बिकने वाली होंडा की सबसे सस्ती कार है, जिसमे कंपनी ने 38,851 रुपये तक के ऑफर ग्राहकों को दिए हैं. इस कार के पेट्रोल मॉडल (SMT वेरिएंट को छोड़कर) पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,105 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर शामिल हैं.वहीं इसके एसएमटी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 23,851 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर हैं.

ये भी पढ़ें- ICICI Bank दे रहा सस्ते में खरीदारी का मौका! ज्वेलरी पर 10,000 तो इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर 20,000 की होगी बचत

Honda Jazz – ये कार कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमे आप इस ऑफर के तहत पूरे 32,248 रुपये तक बचा सकते हैं.इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,248 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर शामिल हैं. ये ऑफर केवल इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही दिया जा रहा है.
Honda WR-V – होंडा की इस मशहूर एसयूवी पर आप इस ऑफर में पूरे 32,527 रुपये तक बचा सकते हैं. होंडा इस कार में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ,15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 17,527 रुपये की कीमत के एक्सेसरीज जैसे ऑफर दे रहा है.ये ऑफर इस कार के दोनों वेरिएंट पर मिल रहा है.





Source link