कानपुर हाईवे पर आक्रोश का जाम: बेटे की हत्या के 3 दिन बाद घायल पिता ने भी हारी जिंदगी की जंग, बेटे को हत्यारों से बचाते समय हुए थे घायल, हाईवे पर शव रखकर लगाया चक्काजाम

कानपुर हाईवे पर आक्रोश का जाम: बेटे की हत्या के 3 दिन बाद घायल पिता ने भी हारी जिंदगी की जंग, बेटे को हत्यारों से बचाते समय हुए थे घायल, हाईवे पर शव रखकर लगाया चक्काजाम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 3 Days After The Son’s Murder, The Injured Father Also Lost The Battle Of Life, He Was Injured While Protecting The Son From The Killers, Put A Corpse On The Highway

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन करते आक्रोशित परिजन, तीन दिन में पिता-पुत्र की हुई है मौत

  • -शाहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला, एसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े आक्रोशित परिजन

बेटे की हत्या के तीन दिन बाद चाकूबाजी में घायल पिता भी जिंदगी की जंग हार गया है। बुधवार सुबह पिता ने भी दम तोड़ दिया है। तीन दिन पहले हत्या आरोपियों से बेटे को बचाते समय वह चाकू लगने से घायल हुए थे। घटना सागर के शाहगढ़ थानाक्षेत्र में हुई थी। 3 दिन में पिता-पुत्र की मौत से परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए है। बुधवार दोपहर परिजन शव लेकर कानपुर हाईवे स्थित शाहगढ़ के शंकरगढ़ तिगड्‌डा पर पहुंचे और यहां चक्काजाम कर दिया।

हाईवे पर बैठे मृतक के परिजन ने वारदात में शामिल अन्य आरोपितयों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। चक्काजाम की खबर मिलते ही शाहगढ़ थाना प्रभारी नीरज जैन पुलिस बल और SDOP कमल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन SP को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। करीब एक घंटे तक चक्काजाम होने से हाईवे पर दोनों और लंबा जाम लगा रहा।

आक्रोशित परिजन को समझाइश देते पुलिस अफसर, लेकिन परिजन SP को मौके पर बुलाने पर अडे हुए हैं

आक्रोशित परिजन को समझाइश देते पुलिस अफसर, लेकिन परिजन SP को मौके पर बुलाने पर अडे हुए हैं

दरअसल, 3 अप्रैल की रात 22 वर्षीय दीपक प्रजापति निवासी बाल्मीकि वार्ड, पास ही चौराहे पर पहुंचा। यहां पहले से खड़े आरोपी टिंकू अहिरवार ने अचानक दीपक से गालीगलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया था। हमलावर ने दीपक के पेट पर चाकू से कई बार किए। इसी समय दीपक के पिता हरिनारायण प्रजापति वहां पहुंच गए। हरिनारायण ने बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बेटे दीपक की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं पिता हरिनारायण गंभीर घायल हुए थे। जिनका इलाज सागर अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान हरिनारायण की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। इसके बाद परिजन व स्थानीय लोग शव लेकर हाईवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। पुलिस के अफसर वहां पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास कर रहे हैं। आक्रोशित परिजन SP सागर को मौके पर बुलाने की जिद्द पर अड़े हुए हैं।

हाईवे पर चक्काजाम के बाद दूर-दूर तक लगी वाहनों की कतार

हाईवे पर चक्काजाम के बाद दूर-दूर तक लगी वाहनों की कतार

आरोपी बोला-भाई को गाली देने का बदला लिया

पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी टिंकू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक दीपक ने उसके छोटे भाई को गाली दी थी। इसी के चलते चाकू मारकर उसकी हत्या की थी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं परिजन को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश जारी है।

खबरें और भी हैं…



Source link