Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- तीन दिन से मिल रहे आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीज
रीवा जिले में बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 53 नए पॉजिटिव केस मिले है। इस तरह जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 333 पहुंच गई है। यहां लगातार तीन दिन से आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीज मिल रहे है। सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि वीआरएलडी 568 सेंपल में 38 केस और एंटीजिन 205 सेंपल में 15 नए पॉजिटिव मिले है। वहीं सबसे ज्यादा 35 केस रीवा शहर के है। जबकि गोविंदगढ़ में एक, नईगढ़ी में एक, गंगेव में तीन, रायपुर कर्चुलियान में तीन, मउगंज में दो, हनुमना में छह, त्योथर में एक और सिरमौर में एक केस मिले है।
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में ये हुए निर्णय
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व बार-बार हांथ धोने के लिए जागरूक करने के साथ टीकाकरण अभियान को गति दी जाय।
वाहनों की रोजाना हो चेकिंग
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने कहा कि टैक्सी, टैम्पो, बस में भी लगातार चेकिंग लगाकर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। रीवा विधायक ने रीवा शहर की अस्पतालों में इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये तैयारी रखने के निर्देश दिये। गुढ़ विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण का ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने से रोकना होगा। सिरमौर विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह है इससे बचने के उपाय करना आवश्यक है। त्योंथर विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में पुलिस व्यवस्था रखने तथा बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किये जाने की बात कही।
चल समारोह पूर्णत: प्रतिबंधित
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सहमति रही कि जिले में किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आयोजनों की सक्षम अधिकारी को पूर्व सूचना देनी होगी तथा शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्तियों (दोनों पक्षों से 50-50) के शामिल होने की अनुमति होगी। चल समारोह पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। तिलक आयोजन में दोनों पक्षों से अधिकतम 50 व्यक्ति, उठावना, मृत्यु भोज आदि कार्यक्रमों में अधिकतम 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। बंद हाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हाल की क्षमता का 50 प्रतिशत (अधिकतम 100 व्यक्ति) सम्मिलित हो सकेंगे।
तो दुकानदारों पर 10 हजार का होगा जुर्माना
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दिशा निर्देशों का पालन करने की अपेक्षा की गई है। यदि कोई दुकानदार प्रथमबार में निर्देश का पालन करता नहीं पाया गया तो उसे 500 रुपए अर्थदण्ड देना होगा, परंतु दूसरी बार उस प्रतिष्ठान में निर्देशों की अवहेलना पायी गई तो उस पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगेगा तथा दुकान भी सील कर दी जायेगी।
बाहर के लोगों के लिए 7 दिन होम कोरेंटाइन
बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिन होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन होम कोरेंटाइन में रखने के निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं लगाने पर 100 रूपये जुर्माना अथवा जरूरत पड़ने पर अस्थाई जेल में रखने की कार्यवाही की जा रही है।
टीकाकरण तथा मास्क लगाने के लिये करें प्रेरित
रीवा नगर निगम क्षेत्र में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक स्थल पर मास्क न पहनने वालों को मास्क पहनने की समझाइश देने के साथ-साथ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शहर के सभी 45 वार्डों में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की है। इन अधिकारियों द्वारा अपने सहयोगियों तथा नगर निगम अमले के साथ लोगों को टीकाकरण के लिये लगातार प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लोगों को फिजिकल दूरी बनाये रखने तथा मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने की कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील
रीवा जिले में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच जिले में शासन के निर्देशों के अनुसार एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। जिले भर में 85 स्थानों पर टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों से टीकाकरण केन्द्र पंहुचकर कोरोना से बचाव के टीके लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी शासकीय टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना के टीके नि:शुल्क लगाये जा रहे हैं।