सीएम शिवराज का स्वास्थ्य आग्रह आज 12 बजे पूरा हो गया.
CM शिवराज ने कहा कोरोना वॉलेंटियर्स के लिए हमने आव्हान किया था. अभी तक 34 हजार वॉलेंटियर्स अप्लाई कर चुके हैं. ये चार तरह के होंगे.
सीएम ने कहा लॉक डाउन आखिरी विकल्प है. इस पर भी विचार किया जाएगा.उन्होंने कहा कोरोना के खिलाफ जंग में हमें बहुत व्यापक समर्थन सभी वर्गों से मिल रहा है. लेकिन इस बीमारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. इससे निपटने के लिए समाज को प्रशासन के साथ मिलकर लड़ना होगा.
34 हजार वॉलेंटियर्स
CM शिवराज ने कहा कोरोना वॉलेंटियर्स के लिए हमने आव्हान किया था. अभी तक 34 हजार वॉलेंटियर्स अप्लाई कर चुके हैं. ये चार तरह के होंगे. ये समाज को मास्क पहनने के लिए समाज और प्रदेश को जागरुक करेंगे.जन अभियान परिषद के नेतृत्व में कलेक्टर इन वॉलिंटियर ट्रेनिंग देंगे और इनकी मदद लेंगे..इनका सहयोग उपयोगी रहेगा.मास्क का अभियान गति पकड़ता जा रहा है.
गरीबों को निशुल्क मिले मास्क
हम ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. गरीबों को मास्क मिल जाए ये बेहद ज़रूरी है. रोज नये मास्क इस्तेमाल की ज़रूरत नहीं. मास्क को धोकर दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जीवन शक्ति योजना के तहत हम महिला उद्यमियों को 10 लाख मास्क बनाने की इजाजत दे रहे हैं.
मीडिया में आएं सकारात्मक खबरें
सीएम शिवराज ने कहा हमने 52 जिलों से चर्चा की है. सभी तरफ से सुझाव आए हैं. मीडिया में सकारात्मक खबर आना चाहिए.उन्होंने कहा कोरोना योद्धाओं की कहानी का प्रचार होना चाहिए.
ये हैं शिवराज के फैसले…
-कोरोना संक्रमण बढ़ता देख प्रदेश में कोरोना मरीज़ों के लिए अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाए जाएंगे. 24 हजार बिस्तरों को बड़ा बढ़ाकर 36 हजार किया जाएगा. निशुल्क इलाज के लिए 15000 बिस्तर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
-प्राइवेट अस्पतालों में भी सरकार बिस्तर बुक करेगी जिससे गरीबों का निशुल्क इलाज हो सके.
-जांच की दरें तय कर दी गई हैं.इसकी लिस्ट अस्पताल में डिस्प्ले करना होगीं. यह समय अभिकतम पैसा कमाने का नहीं है बल्कि समाज सेवा औऱ गरीबों की सेवा करने का है.