- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Markets Will Remain Unlocked; Collector Claims: Lockdown Will Insist On 100% Mask social Distance Instead
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक।
- – बैतूल सांसद की अध्यक्षता में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, कलेक्टर बोले- अस्पताल में बेड की व्यवस्था पर्याप्त, सेंधवा-बुरहानपुर से आ रहे मरीज
बुधवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कलेक्टोरेट में हुई। बैठक की अध्यक्षता बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ने की। बैठक में अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखें। सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन को लेकर सहमति नहीं बनी। कलेक्टर ने दावा किया कि संक्रमण का इतना प्रभाव नहीं है कि लंबा लॉकडाउन लगाया जाए, बजाय इसके हम 100% मास्क और सोशल डिस्टेंस पर जोर देंगे। अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था हैं। बुरहानपुर, खरगोन और सेंधवा तक से मरीज खंडवा के लिए रेफर हो रहे हैं।
बैठक के दौरान कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बताया जिला प्रशासन ने चलित मोबाइल इकाई स्थापित कर शहरी क्षेत्र में मास्क न लगाने वालों से अर्थदंड की राशि वसूली जा रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही जारी है। पान की दुकानों, रेस्टोरेंट व होटलों में अनावश्यक भीड़-भाड़ होने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर कई दुकानें सील की, वहीं लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की हैं।
सांसद बोले : समन्वय से संक्रमण पर काबू होगा
जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बैतूल सांसद उइके ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केवल शासकीय प्रयास ही पर्याप्त नही है, बल्कि नागरिकों को भी इसके लिए बराबर से भागीदारी करना होगी। सभी के समन्वय प्रयासों से ही कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा। इस दौरान खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, एसपी विवेकसिंह, जिपं सीईओ नंदा भलावे सहित अन्य मौजूद थे।