जिया की जुबानी, पपला की प्रेम कहानी: ​​​​​​​गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड ने कहा- मान सिंह बनकर मिला था पपला गुर्जर; सुबह-शाम पूजा-पाठ करता था, उसकी सादगी ने मुझे अपनी ओर खींच लिया

जिया की जुबानी, पपला की प्रेम कहानी: ​​​​​​​गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड ने कहा- मान सिंह बनकर मिला था पपला गुर्जर; सुबह-शाम पूजा-पाठ करता था, उसकी सादगी ने मुझे अपनी ओर खींच लिया



  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Gangster Papala Gurjar’s Friend Jia Said That Papala, Who Had Met Mansingh Of Chhatarpur In Delhi, Was Dragged Into The Morning And Evening By Reciting And Worshiping.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अलवर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिया बुधवार शाम को अलवर की सेंट्रल जेल से रिहा हो गई। जेल से बाहर आते ही जिया फूट-फूटकर रोने लगी।

  • 2014 में भोपाल की एक नवाब फैमिली में हुई थी जिया की शादी, पति का किसी और से अफेयर था, इसलिए तलाक ले लिया

गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया बुधवार शाम को अलवर की सेंट्रल जेल से रिहा हो गई। जेल से बाहर आते ही जिया फूट-फूटकर रोने लगी। पिता चांद सिकलगर ​​​बेटी को लेने ​​​​अलवर पहुंचे थे। 28 जनवरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गैंगस्टर पपला गुर्जर के साथ जिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बुधवार शाम करीब 7 बजे जिया अलवर सेन्ट्रल जेल से बाहर आई तो रोते हुए उसने बताया कि कैसे वह पपला के चक्कर में फंसी। जानिए जिया की पूरी कहानी…

जिया ने बताया, ‘मैं महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक जिम में ट्रेनर थी। पहली बार पपला से मेरी मुलाकात पिछले साल 13 दिसंबर को हुई। उसने अपना नाम मान सिंह पुत्र हरीशचंद्र यादव बताया। पपला ने कहा था कि वह दिल्ली का रहने वाला है और बिजनेस करता है। उसने बताया था कि वह लॉकडाउन की वजह से कोल्हापुर में फंस गया है। फिर कुछ दिन तक जिम में ही थोड़ी-बहुत बात होती रही। एक दिन उसने मुझे खुद की जिम खोलने की सलाह थी। पपला ने कहा कि रुपयों की व्यवस्था वह कर देगा। इसके बाद से ही हम दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं।’

जिया ने कहा, ‘पपला किराए के कमरे में रहता था। लेकिन, उसका रहन-सहन बहुत अच्छा और सादगी भरा था। उसके बताया था कि वह सिर्फ 5वीं पास है। मैं भी तलाकशुदा थी। मेरी पहली शादी 2014 में भोपाल में एक नवाब फैमिली में हुई थी। लेकिन, पति का किसी और लड़की से अफेयर था। इस वजह से मैंने उससे तलाक ले लिया। इसके बाद कोल्हापुर में एक जिम ट्रेनर बनकर रहने लगी। जिम में मुझे हर महीने करीब 30 से 35 हजार रुपए मिल जाते थे। इसके साथ मैं बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन की भी तैयारी करती थी।’

जिया कहती है, ‘मैं 13 दिसंबर को 2020 को पपला से मिली और 28 जनवरी को पपला के साथ पकड़ी गई। उस रात को मैं पपला के किराए के मकान पर थी। रात करीब 12 बजे पुलिस पहुंची थी। जिस कमरे में हम थे, उसकी बाहर से कुंदी लगा दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। तब तक मुझे नहीं पता था कि ये हो क्या रहा है? इसके बाद पुलिस से पहली बार मुझे पता चला कि पपला एक बड़ा अपराधी है। मैंने पहली बार पपला का यह नाम सुना था। मैं उसे मान के नाम से ही पुकारती थी। उस रात को पपला छत नहीं कूदा था। उसके पैर में कैसे चोट लगी? ये बात मुझे नहीं पता।

जेल से बाहर आने के बाद जिया ने कहा, ‘मुझे पपला से कोई सहानुभूति नहीं है। पपला ने मुझसे सब छुपाया। मुझे झूठ बोलना पसंद भी नहीं है। मैंने उसे अपने बारे में सब सच बताया था। लेकिन, जब मुझे पता चला कि उसका पूरा परिवार परेशान है। इसलिए उसके परिवार से मुझे सहानूभूति है। मैंने पपला से शादी करने बात नहीं कही थी। जब उसके वकील मुझसे मिलने आए तो मैंने पपला के हाल के बारे में पूछा जरूर था। उससे शादी करने को लेकर अभी मैंने कुछ नहीं सोचा।’

जिया ने कहा, ‘पपला के साथ पकड़े जाने का मुझे बहुत दुख हुआ। उस समय कोई लेडी पुलिस भी नहीं थी। मुझे डर लग रहा था। लेकिन, जेल में आने के बाद मैंने खुद को कंसन्ट्रेट किया। जेल में रहते हुए मैंने रामायण पढ़ी। कई और भी किताबें पढ़कर टाइम पास किया। अपनी फिटनेस पर भी थोड़ा बहुत ध्यान दिया। कुछ समय जेल में बंद अन्य महिलाओं से बातचीत के आधार पर समय निकला।’

खबरें और भी हैं…



Source link