- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Youths Also Attacked A Woman With A Bottle Of Beer In The Stomach, Sister And Father For Not Giving Liquor Money
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराब पीने के पैसै नहीं देने पर युवकों ने बीयर की फूटी बॉटल महिला के पेट में मार दी। साथ ही अन्य लोगों को भी हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलासिया पुलिस के अनुसार दीपा रील निवासी पीथमपुर डाक बंगला जिला धार की शिकायत पर धर्मेन्द्र, लखन और सुजल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना कल रात 8 बजे की है। मैं अपनी बहन निकिता के घर लालाराम नगर पर थी। तभी धर्मेन्द्र हाथ में बीयर की फूटी हुई बोतल लेकर आय़ा। वे निकिता को गालियां देकर उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर वह जबरदस्ती दरवाजे मे धक्का देकर घर में घुस गया। धर्मेन्द्र ने हाथ में ली हुई बीयर की बोतल मारी जो निकिता को पेट मे लगी। तभी मैं और मेरे पापा इंदर चौहान बीच बचाव करने गए। धर्मेद्र ने मुझे भी बीयर की बोतल मार दी। जो मेरे हाथ में लगी। पापा को भी बीयर की बोतल मारी। धर्मेद्र के साथी लखन व सुजल भी आ गए। उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर धमकी दी।