Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रांझी पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर।
- पीड़िता ने रांझी थाने में पति के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट व प्रताड़ित करने का प्रकरण
पति-पत्नी के बीच “वो’ ने एक परिवार को थाने पहुंचा दिया। पति-पत्नी के बीच इतना विवाद हुआ कि रात में ही मारपीट के बाद पति पत्नी को लेकर सुसराल रवाना हो गया। बीच रास्ते में बहस के बार फिर मारपीट की और छोड़कर चला गया। महिला ने रांझी थाने पहुंच कर पति के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार न्यू रामनगर निवासी कीर्ति कुशराम (41) ने रांझी थाने में पति दिनेश कुशराम के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ित करने का प्रकरण दर्ज कराया। कीर्ति के मुताबिक उसकी शादी 2002 में हुई थी। पिछले दो वर्षों से उसके पति का व्यवहार बदल गया। उसे संदेह है कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं।
पत्नी का आरोप दो सालों से कर रहा प्रताड़ित
आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। उसे और बच्चों को खर्चा के लिए पैसे भी नहीं देता। कई बार पति को समझाया, लेकिन वह नहीं मान रहा। मंगलवार को पति ने मारपीट की और उसे जबरन अधारताल उसके मायके छोड़ने के लिए निकला था।
रांझी पुलिस ने प्रताड़ना का मामला दर्ज किया
रास्ते में वीकल मोड़ रांझी में बहस के कारण उसे गाड़ी से उतार दिया और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से उसके पीठ, सिर में चोटें आईं हैं। रांझी पुलिस ने आरोपी पति दिनेश कुशराम के खिलाफ धारा 498 ए, 294, 323, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।