पत्नी का कोरोना से निधन: सीएसपी निशातपुरा अनिल त्रिपाठी ने बताया – जब मैं पीपीई किट में अस्पताल गया तो बोली- चिंता मत करो, मैं वापस आ रही हूं

पत्नी का कोरोना से निधन: सीएसपी निशातपुरा अनिल त्रिपाठी ने बताया – जब मैं पीपीई किट में अस्पताल गया तो बोली- चिंता मत करो, मैं वापस आ रही हूं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • CSP Nishatpura Anil Tripathi Said When I Went To The Hospital In PPE Kit, Quote Don’t Worry, I Am Coming Back

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीमा त्रिपाठी

कोरोना संक्रमण के कारण सीएसपी निशातपुरा अनिल त्रिपाठी की पत्नी सीमा त्रिपाठी ने 13 दिन चले इलाज के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। वह एक सगाई समारोह में संक्रमित हुई थीं। बीती 24 मार्च को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

चिरायु अस्पताल में भर्ती रहने के बाद हालत में सुधार होते देख डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू से बाहर रखा था। दो दिन में ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा तो उन्हें दोबारा आईसीयू वार्ड में दाखिल करवाया गया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई और मंगलवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।
भदभदा विश्रामघाट…बेटे ने पीपीई किट पहनकर दी मुखाग्नि

​​​​​​​9 अशोका चिनार फॉर्च्यून सिटी में रहने वाली 56 वर्षीय सीमा गृहिणी थीं। मंगलवार दोपहर भदभदा विश्राम घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अंकुश ने पीपीई किट पहनकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान डीआईजी भोपाल, एसपी साउथ समेत जिले के 50 से ज्यादा पुलिस अफसर मौजूद थे।

रात ढाई बजे भी आता था तो गर्म रोटी खिलाती थी सीमा

पत्नी के साथ अब तक का अपना सफर बताते हुए सीएसपी त्रिपाठी का गला भर आया। उन्होंने कहा कि रात के ढाई बजे भी मैं घर आता था तो सीमा गर्म रोटी ही खिलाती थी। बेटे ने मां के नाम से मेडिकल स्टोर का सेटअप किया था। कहता था कि इसका उद्घाटन तो मम्मी ही करेंगी। मैं पीपीई किट पहनकर सीमा से मिलने अस्पताल गया था तो उसने कहा कि चिंता मत करो, मैं वापस आ रही हूं। तुम एक साल बची हुई अपनी ड्यूटी पूरी करना फिर हम दोनों पूरा देश घूमने चलेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link