बड़ी खबरः मध्यप्रदेश में अगले तीन माह तक 5 डे वीक वर्किंग, शहरी क्षेत्रों में हर रविवार पूर्ण Lockdown

बड़ी खबरः मध्यप्रदेश में अगले तीन माह तक 5 डे वीक वर्किंग, शहरी क्षेत्रों में हर रविवार पूर्ण Lockdown


कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, छिंदवाड़ा में सात दिन का पूर्ण लॉकडाउन.

कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, छिंदवाड़ा में सात दिन का पूर्ण लॉकडाउन.

भोपाल. कोरोना के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेजी से फैलते संक्रमण के बाद अब सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू कर द‌िए हैं. सीएम आवास पर आयोजित हुई एक हाईलेवल बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य के सभी शासकीय कार्यालय आने वाले तीन महीनों तक पांच ही दिन काम करेंगे. कार्यालय अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे और शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे.
वहीं बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. साथ ही हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की दुकान या प्रतिष्ठान खोलने पर पाबंदी होगी और ऐसा नहीं करने पर प्रशासन सख्ती बरतेगा.

छिंदवाड़ा में सात दिन का लॉकडाउन
वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आने वाले 7 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने के भी आदेश जारी किए गए. इसके साथ ही शाजापुर शहर में बुधवार रात 8 बजे से दो दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय भी लिया गया.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…









Source link