कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, छिंदवाड़ा में सात दिन का पूर्ण लॉकडाउन.
कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, छिंदवाड़ा में सात दिन का पूर्ण लॉकडाउन.
वहीं बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. साथ ही हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की दुकान या प्रतिष्ठान खोलने पर पाबंदी होगी और ऐसा नहीं करने पर प्रशासन सख्ती बरतेगा.
छिंदवाड़ा में सात दिन का लॉकडाउन
वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आने वाले 7 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने के भी आदेश जारी किए गए. इसके साथ ही शाजापुर शहर में बुधवार रात 8 बजे से दो दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय भी लिया गया.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…