- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Today’s Events In Bhopal Even Today There May Be Water Shortage In 29 Places In The City, There Will Be A Power Cut For 6 Hours; When And What Will Happen In The City, Read Here
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजली
सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक फिरदौस नगर, पीजीबीटी रोड, गिरनार कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी, नक्षत्र इन्क्लेव, वेदावती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वैभव विहार, कौशल्या नगर, सुरभि विहार, एसआरजी कैंपस, गैलेक्जी और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
पानी
शहर के अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्ट्स, शाहपुरा, गुलमोहर, भरत नगर, रेलवे कॉलोनी, हबीबगंज, 1100 क्वार्ट्स, चार इमली, बघीरा अपार्टमेंट, पंचशील नगर, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, नेहरू नगर, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्ट्स, सरस्वती नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉप्लेक्स, संजय कॉप्लेक्स, बुधवारा, गिन्नौरी, नूर महल, इमामी गेट, काजी कैंप, निशातपुरा, नादरा बस स्टैंड समेत कई इलाकों में पानी की समस्या हो सकती है।
मौसम
- साफ एवं शुष्क। अधिकतम तापमान 40 डिग्री, न्यूनतम 22 डिग्री। हवा की गति 16 किमी प्रतिघंटा।
स्पोर्ट्स
- फेथ मैदान पर सीनियर डिवीजर क्रिकेट टीम का शहडोल से मैच का दूसरा दिन।
- ओल्ड कैंपियन मैदान पर सुबह 9 बजे से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मैच।
एग्जिबीशन
- जनजातीय संग्राह में सिंकदरा गैलरी में 12 बजे से पेंटिंग।
- मयाराम सृजन भवन में वेले की वकृशॉप 11 बजे से।
- मानव संग्रहालय में माह का प्रादर्श गजमुख दोपहर 12 बजे से।