- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Friendship, Which Took Place On Facebook 4 Years Ago, Also Ran Away From Home To Get Married; Filed A Case If The Girl Was Asked To Change Her Religion
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित युवती की चार-पांच साल पहले कोहेफिजा के बरेला गांव निवासी 21 वर्षीय राजा खान से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी- प्रतीकात्मक फोटो।
भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवक ने युवती से पहले दोस्ती की फिर हिंदू बन कर शादी करने का वादा कर संबंध बनाए। 24 मार्च को दोनों भोपाल से दिल्ली भागकर पहुंचे और 10 दिन तक किराए के मकान में रहे। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो लड़के ने हिंदू बनने से इंकार कर दिया। उलटे उसने लड़की को ही अपना धर्म बदलने के लिए कहा। लेकिन लड़की ने भी धर्म बदलने से इंकार कर दिया। फिर दोनों भोपाल वापस आ गए। युवती ने पूरी जानकारी परिजनों को दी और शाहजहांनाबाद थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने धारा 376 के साथ ही धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत केस दर्ज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय युवती वाजपेयी नगर में रहती है। उसकी चार-पांच साल पहले कोहेफिजा के बरेला गांव निवासी 21 वर्षीय राजा खान से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। वह गाड़ियां धोने का काम करता है। इस बीच दोनों के बीच बातचीत होने लगी। उसका युवती की मल्टी में भी आना-जाना होने लगा। युवती ने दोनों के धर्म अलग होने की बात कही तो युवक ने कहा कि वह हिंदू बन जाएगा। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। फिर अंतरंग संबंध भी बन गए। 24 मार्च को युवक युवती को लेकर दिल्ली चला गया। जहां दोनों 10 दिन तक किराए के मकान में रहे।