रतलाम के मुस्लिम समाज की पहल: शेरानीपुरा जमातखाने में वैक्सीनेशन शिविर लगा, लोग टीके लगवाएं इसलिए मसजिद से अनाउंसमेंट भी

रतलाम के मुस्लिम समाज की पहल: शेरानीपुरा जमातखाने में वैक्सीनेशन शिविर लगा, लोग टीके लगवाएं इसलिए मसजिद से अनाउंसमेंट भी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Muslim Society Made Corona Vaccination Camp In Sheranipura Jamaat Khana, Making People Aware By Making Allowance In Mosques

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सबसे पहले शहर काजी ने लगवाई वैक्सीन।

  • वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे लोग

कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए रतलाम के मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आए हैं। जिला प्रशासन द्वारा धर्मगुरुओं और समाजसेवियों के साथ की गई बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शेरानीपुरा जमातखाने में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने की मांग की थी। इसके बाद बुधवार को शेरानीपुरा जमातखाने में टीकाकरण की शुरुआत हुई।

मुस्लिम समाज में वैक्सीन को लेकर जागरूकता लाने के लिए शहर काजी ने सबसे पहले टीका लगवाया है। वहीं, कांग्रेस नेत्री यास्मिन शेरानी ने भी 45 वर्ष से अधिक उम्र की मुस्लिम समाज की महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया है।

खास बात यह है कि मस्जिदों मे भी मुस्लिम समाज ने अनाउंसमेंट करवा कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की है। शहर काजी अहमद अली ने लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।

खबरें और भी हैं…



Source link