हादसा: मामा के घर आए बालक को डंपर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर डंपर को आग लगाई

हादसा: मामा के घर आए बालक को डंपर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर डंपर को आग लगाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Dumper Crushed Boy Who Came To Maternal Uncle’s House, Angry Villagers Beat Up Driver And Set Dumper On Fire

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मंडला2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी

मंगलवार सुबह मामा के घर आए साढ़े तीन साल के बालक को एक डंपर ने कुचल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीट दिया और डंपर में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।अंजनिया चौकी के नारा गांव में डंपर MP 20 GB 1528 ने साढ़े तीन साल के सुलभ पिता अमित पटेल निवासी टिकरवारा को कुचल दिया। घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है। बालक अपने मामा के घर आया था और सड़क किनारे खेल रहा था, तभी हादसा हुआ। हादसे के बाद यहां ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने मालवाहक को आग लगा दी और चालक के साथ जमकर मारपीट की। घटना की सूचना मिलने के बाद अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। अंजनिया पुलिस के द्वारा बालक का पीएम जिला चिकित्सालय में कराया गया है। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां रेत खदान होने के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। रेत खदान संचालक के गुर्गे रात्रि में हथियारबंद घूमते रहते हैं। इससे क्षेत्र में दहशत है।

खबरें और भी हैं…



Source link