अपनी ब्लैक लेम्बोर्गिनी के साथ कार्तिक आर्यन.
Funny Video : Kartik Aaryan ने जो लेम्बोर्गिनी खरीदी है उसमें 4.0लीटर का V8 twin turbo इंजन दिया है. जो 650hp की पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार केवल 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड और 12.8 सेकंड में 0 से 200 किमी स्पीड पकड़ लेती है.
इस बात से डरे कार्तिक – दरअसल जब कार्तिक अपनी नई कार के साथ पोज दे रहे थे. उसी समय किसी ने सेलिब्रेट करते हुए पेपर शॉट चला दिया. जिसकी आवाज सुनकर कार्तिक बेहद डर गए और कार के ऊपर लगभग लेट ही गए थे. कार्तिक के इस पोज को देखकर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे. जिनकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है.
इन लोगों ने दी कार्तिक को बधाई – इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.7 मिलियन लोगों ने देखा है. वहीं कार्तिक के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शुभकामनाओं की झंडी लग गई है. जिसमें उन्हें मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने “Congrats 😍”, फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने “Zindabad”, सोफिया चौधरी ने धमाका एंट्री लिखकर बधाई दी हैं.
यह भी पढ़ें: एप्पल के सीईओ ने बताया कैसी होगी उनकी पहली Electric Car, टेस्ला को मिलेगी कड़ी टक्कर
कैसी है कार्तिक की लेम्बोर्गिनी – कार्तिक आर्यन जो लेम्बोर्गिनी खरीदी है उसमें 4.0लीटर का V8 twin turbo इंजन दिया है. जो 650hp की पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार केवल 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड और 12.8 सेकंड में 0 से 200 किमी स्पीड पकड़ लेती है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ये एसयूवी 3.10 करोड़ रुपये की हैं.