चेतेश्वर पुजारा ने धोनी से जर्सी मिलने की तस्वीर को फैंस के साथ साझा किया. इस क्रिकेटर ने धोनी के हाथों चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी मिलने को बेहद खास बताया. पुजारा ने ट्वीट कर लिखा, धोनी के हाथों से टीम की आधिकारिक किट मिलने से बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अच्छे सीजन की उम्मीद है.