नई दिल्ली: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान के तौर पर जाना जाता है. वो 100 मीटर दौड़ में वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी किसी से नहीं छिपी है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले उन्होंने क्रिकेट फैंस को सरप्राइज दिया है.
आरसीबी की जर्सी में नजर आए बोल्ट
उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने आरसीबी (RCB) की जर्सी (Jersey) पहनकर ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया, साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (B de Villiers) को टैग करते हुए लिखा, टचैलेंजर्स, सिर्फ आपलोगों को बताना चाह रहा था कि मैं अभी भी दुनिया का सबसे तेज धावक हूं.
Challengers, just letting you know, I’m still the fastest cat around. @imVkohli @ABdeVilliers17 @pumacricket @RCBTweets pic.twitter.com/cIz3dmW3uI
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) April 7, 2021
डिविलियर्स ने लिए मजे
एबी डिविलियर्स (B de Villiers) ने बिना वक्त गंवाए उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को जवाब दिया. उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा, हम सब जानते हैं कि अगर हमें कुछ एक्ट्रा रन चाहिए तो किसे बुलाया जाएगा. आरसीबी ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘लाल रंग आपको सूट कर रहा है, लेजेंड, अब भारत के लिए फ्लाइट पकड़ें, हमलोग इंतजार कर रहे हैं.’
We know whom to call when we need a few extra runs! @usainbolt @pumacricket
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) April 7, 2021
The Red suits you, legend! Next up, catch a flight to India. We’re waiting! https://t.co/tn0GE4KZLt
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
आरसीबी खेलेगी ओपनिंग मैच
आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. इस दिन विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा. ओपनिंग मैच चेन्नई (Chennai) के चेपक (Chepauk) मैदान में खेला जाएगा.