Washington Sundar को गिफ्ट में मिली Mahindra Thar, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये बेहतरीन पोस्ट

Washington Sundar को गिफ्ट में मिली Mahindra Thar, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये बेहतरीन पोस्ट


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बेहतरीन डेब्यू कर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को आखिरकार अपना तोहफा मिल ही गया. वॉशिंगटन सुंदर को ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने महिंद्रा थार गिफ्ट में दी है.

सुंदर ने किया अपनी खुशी का इजहार 

वॉशिंगटन सुंदर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई महिंद्रा थार के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है. वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इस बेहतरीन गिफ्ट और मोटिवेशन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद श्री आनंद महिंद्रा.’

वॉशिंगटन सुंदर ने आगे लिखा, ‘ये हम सभी युवाओं को मोटिवेट करता है. मुझे पूरा भरोसा है कि आपका समर्थन कई लोगों को खेल के लिए मोटिवेट करेगा, जिससे हमारे देश को गर्व करने का अवसर मिलेगा. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं, सर.’

 

 

आनंद महिंद्रा ने किया था वादा 

बता दें कि ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए टी नटराजन (T Natarajan), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शुभमन गिल (Shubman Gill), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) गिफ्ट में देने का वादा किया था.

सिराज को मिली ‘महिंद्रा थार’

इससे पहले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘मेरे पास इस वक्त अल्फाज नहीं हैं. मैं इस खूबसूरत महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को पाकर बेहद खुश हूं. इस समय, मैं आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सर को बहुत बहुत शुक्रिया कहना चाहूंगा. ये एसयूवी (SUV) एक्वा मरीन (Aqua Marine) रंग की है.’

 

शार्दुल को भी मिली ‘महिंद्रा थार’

शार्दुल ठाकुर को जब ये कार मिली थी तब उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था, ‘नई महिंद्रा थार आ चुकी है. महिंद्रा कंपनी ने इसे जबरदस्त तरीके से बनाया है. मैं इस एसयूवी को ड्राइव करके काफी खुश हूं. इस जेस्चर को हमारे देश के युवा काफी पसंद करेंगे. एक बार फिर से श्री आनंद महिंद्रा और प्रकाश वाकंकर जी का शुक्रिया जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर पर हमारे योगदान को सराहा.’

नटराजन को भी मिली SUV

टी नजराजन (T Natarajan) को ये कार पहले ही मिल चुकी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत के लिए क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ी बात रही. यहां तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं था.

टी नजराजन ने बताया कि जिस तरह से लोगों का प्यार मुझे मिला है उसने मुझे अभिभूत कर दिया है. बेहतरीन लोगों का समर्थन और हौसलाअफजाई मेरे लिए रास्ते तलाश करने में मददगार साबित होता है.

 





Source link