- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Coronary Conditions Deteriorating In Gwalior Chambal Division, 315 In Gwalior, 38 In Datia And 23 In Bhind Corona Positive Cases
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर, भिंड, दतिया10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक छाया।
- स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 बुलेटिन जारी कर पॉजिटिव मरीजों की बताई संख्या
कोरोना वायरस ग्वालियर-चंबल संभाग में बहुत तेजी से फैल रहा है। हर रोज सैकड़ों की तादाद में पूरे संभाग में मरीज आ रहे हैं। गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 बुलेटिन में ग्वालियर में 315 पॉजिटिव मरीज आए है। इसी तरह दतिया में 38 और भिंड में 23 मरीज पॉजिटिव आए हैं। वहीं, ग्वालियर के दो और भिंड में एक कोरोना संदिग्ध की माैत की खबर है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों एक साथ 315 आए है। इसमें करीब 300 मरीज ग्वालियर जिले के है। शेष 15 मरीज दूसरे जिलों से अस्वास्थ्य होकर उपचार के लिए आए हैं। वहीं, ग्वालियर में मुरैना निवासी साहब सिंंह (70) कोरोना संदिग्ध की मौत उपचार के दौरान हो गई। दौलतगंज निवासी रहमानी बेगम(66) की उपचार के दौरान मौत हुई है। इधर दतिया में 38 लोग अस्वास्थ्य होने के बाद पॉजिटिव निकले। भिंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या अर्ध शतक पर कर चुकी है। गुरुवार को 23 मरीज पॉजिटिव निकले। यहीं रौन निवासी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हुई है।