Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना मरीजों के लिए जिला अस्पताल के नए ब्लॉक में केवल 36 घंटे की ही मेडिकल ऑक्सीजन गैस है। गुजरात की कंपनी से लिक्विड ऑक्सीजन गैस की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इधर, मेडिकल कॉलेज डीन ने अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक चलाने वाली गुजरात की कंपनी को प्लांट में पूरी क्षमता से गैस रखने का पत्र लिखा है।
वहीं जिला प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन गैस उत्पादक कंपनी को अस्पताल की सप्लाई के लिए 20 हजार किलोलीटर के एक हजार सिलेंडर के आदेश दिए हैं। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 71 पॉजिटिव मरीज भर्ती है। डीन डॉ.अनंत पवार ने बताया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हर दिन दो से ढाई हजार लीटर मेडिकल ऑक्सीजन गैस की खपत हो रही है। दो दिन के भीतर वायुमंडल से ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट भी अस्पताल में शुरू हो जाएगा।