कल से शुरू होगा IPL 2021 का घमासान, जानिए कहां देख सकते हैं मैच

कल से शुरू होगा IPL 2021 का घमासान, जानिए कहां देख सकते हैं मैच


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन को शुरू होने में अब बस एक दिन का समय बाकि है. इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच मुकाबला होना है. आईपीएल 2 साल के बाद एक बार फिर से भारत में आयोजित हो रहा है. पिछले साल आईपीएल कोरोना वायरस के चलते यूएई में आयोजित किया गया था. कोरोना वायरस के चलते इस साल दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं है, ऐसे में आप घर पर बैठ कर भी मैच देख सकते हैं. इस खबर में हम आपको लाइव मैच देखने की पूरी डिटेल देने जा रहे हैं.

कब और कहां होगा पहला मैच 

मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच आीपीएल का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

टीवी पर कहां देखें मैच 

आईपीएल 2021 के मैचों का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें

आप आईपीएल 2021 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार देख सकते हैं. 

ये हो सकती हैं दोनों टीमें 

मुंबई इंडियंस: क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल.

 





Source link