- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- JP Returned From Ambulance To The Hospital, Telling The Patient Not To Have A Bed, The Family Kept On Pleading To Be Admitted In Front Of The Doctor, The Video Went Viral
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयप्रकाश जिला अस्पताल में बुध�
मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। राजधानी समेत बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। अब इसका असर अस्पतालों में बेड की कमी के रूम में भी देखने को मिल रहा है। यहां मरीजों को बेड नहीं होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। भोपाल के जयप्रकाश जिला अस्पताल का ऐसे ही एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बुधवार रात 9 बजे का बताया जा रहा है। यहां एंबुलेंस से परिजन मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परिजनों को अस्पताल में बेड नहीं की बात कहकर दूसरे अस्पताल ले जाने को कह दिया। वीडियो में परिजन डॉक्टर के सामने मरीज को भर्ती करने के लिए बोल रही है। इसमें महिलाएं रोते हुए डॉक्टर से मरीज को देखने तक की बात कर रही है। इसमें महिलाएं कहते दिख रही है कि आप भर्ती नहीं कर सकते तो देख तो सकते है। आप किस काम के डॉक्टर अगर किसी को तसल्ली भी नहीं दे सकते।
जयप्रकाश अस्पताल में 390 बेड उपलब्ध है। इसमें 75 बेड कोविड वार्ड के लिए आरक्षित है। बाकी स्त्री और प्रसूति रोग विभाग के लिए आरक्षित है।
परिजनों को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई
“ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज को लेकर परिजन रात को अस्पताल आए थे। उसका ऑक्सीजन लेवल कम था। अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने के चलते परिजनों को हमीदिया या एम्स ले जाने की सलाह दी गई। ”।- डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, जेपी अस्पताल।