ग्रामीणों में दहशत: सूरजकुंड गोरा के पास घूम रहा बाघ, रात को सीसीटीवी में दिखा

ग्रामीणों में दहशत: सूरजकुंड गोरा के पास घूम रहा बाघ, रात को सीसीटीवी में दिखा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी में कैद बाघ।

सूरजकुंड गाेरागांव के पास बाघ का मूवमेंट है। बीते दिनाें गांव में बाघ के पगमार्क मिलने के बाद से ग्रामीणाें में दहशत है। वन विभाग ने बाघ की निगरानी के लिए गांव में सीसीटीवी लगाए थे। बाघ 3 अप्रैल की रात में इन कैमराें में दिखाई दिया।

नर्मदा के किनारे 1 सप्ताह से एक बाघ घूमने की सूचना ग्राम गोरा के रोजगार सहायक सुनील मीणा और गांव के लोगों ने दी थी। प्रशासन ने यहां पर कैमरे लगाए थे इन्हीं में 3 अप्रैल की रात बाघ दिखाई दिया है। बाघ देखने के बाद वन विभाग ने और निगरानी बढ़ा दी है। किसानों को सतर्क किया है कि अकेले बाहर ना निकलें।

खबरें और भी हैं…



Source link