- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- The Impact Of The Warm Winds Of Gujarat Rajasthan, Mercury Reached 43.2 Degrees In Khargone, Heat Wave In The Afternoon, Meteorologist Said: Heat Will Get Stronger
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात-राजस्थान की गर्म हवाओं के चलते अप्रैल की शुरूआत में ही निमाड़ तपने लगा हैं। चारों जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार हो चुका हैं। खरगोन में पारा 43.2 डिग्री तक पहुंच गया, यहां दोपहर में लू का असर रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी गर्मी ओर तेज पड़ेगी। गुरूवार को खंडवा का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मप्र सहित निमाड़ का सबसे गर्म जिला खरगोन हैं। यहां गुरूवार को तापमान 43.2 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे में 0.8 डिग्री बढ़कर 22 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर में चली लू ने हलाकान कर दिया। बुधवार को आधी रात तक लोग उमस से बेहाल रहे। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी हवाओं की ऐसे ही गति बनी रहेगी। कुछ जगह हलके बादल आ सकते हैं। आगामी 2-3 दिनों तक लगातार तापमान बढ़ने के आसार हैं। खरगोन में 45 डिग्री के आसपास जा सकता है। मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार अभी गर्मी ओर बढ़ेगी। अप्रैल में ही यह स्थिति बनी है। बीच-बीच में जरूर बादल आ सकते हैं। गर्मी और तेज पड़ेगी।
– निमाड़ के चारों जिलों में तापमान 41 पार
खरगोन 43.2
बड़वानी 42.8
खंडवा 42.5
बुरहानपुर 41.5