तालाब में मिला युवक का शव: रानीताल तालाब में उतराता हुआ मिला युवक की लाश, पहचान नहीं, डूब कर मरने की आशंका

तालाब में मिला युवक का शव: रानीताल तालाब में उतराता हुआ मिला युवक की लाश, पहचान नहीं, डूब कर मरने की आशंका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रानीताल करबला के पास मिला युवक का शव।

  • लार्डगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया, किसी मुस्लिम युवक का है शव

रानीताल तालाब में गुरुवार सुबह 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। कमर के नीचे उसने पैंट पहना है। ऊपर के कपड़े गायब हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मछली मारने के दौरान हादसा हुआ होगा।

जानकारी के अनुसार रानीताल करबला के पास सुबह 8.30 बजे आसपास के लोगों ने युवक का शव तालाब के पानी में उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना पर पहुंची लार्डगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पीएम के लिए भिजवाया। टीआई लार्डगंज प्रफुल्ला श्रीवास्तव के मुताबिक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पर वह शहर का रहने वाला हाे सकता है।
मछली मारने के दौरान तालाब में डूबने की आशंका
पुलिस के मुताबिक इस तालाब में शहर से बड़ी संख्या में लोग चोरी-छिपे मछली मारते हैं। करबला साइट की ओर तालाब की निगरानी कम है। इस कारण आशंका व्यक्त की जा रही है कि तालाब में वह मछली मारने उतरा होगा और गहराई में समा गया होगा। पीएम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि युवक का खतना हुआ है। ऐसे में युवक के मुस्लिम समाज से होने की पुष्टि हुईइ है।
गुम इंसानों से कराया जा रहा मिलान
युवक की पहचान के लिए पुलिस ग्रुप में उसका फोटो शेयर किया गया है। सभी थानों को युवक के हुलिए और फोटो भेजकर उनके यहां दर्ज गुमशुदगी से मिलान करने के लिए कहा गया है। वहीं सोशल साइट्स में भी युवक की फोटो पोस्ट कर उसकी पहचान को लेकर आम लोगों से मदद मांगी गई है। लार्डगंज पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत की वजह क्या है।

खबरें और भी हैं…



Source link