तेज रफ्तार कार का उत्पात: आधी रात को 80 की स्पीड से दौड़ रही थी, बेकाबू होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकराकर पलट गई

तेज रफ्तार कार का उत्पात: आधी रात को 80 की स्पीड से दौड़ रही थी, बेकाबू होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकराकर पलट गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Car Was Running At A Speed Of 80 On The Road, Suddenly Uncontrollably Collided With The Railing Of The Divider And Overturned.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घटना स्थल पर मौजूद कार।

  • पुलिस के पहुंचने से पहले मौके पर से भाग गए कार सवार

बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने सड़क पर उत्पात मचाया है। करीब 80 से 100 की रफ्तार में जा रही कार बेकाबू हो गई। सड़क पर लहराते हुए कार पहले डिवाइडर की रेलिंग से टकराई फिर पलट गई। काफी दूर तक कार घिसटते गई। घटना बुधवार रात 1 बजे फूलबाग चौराहा की है। घटना के बाद से चालक का कुछ पता नहीं है। पुलिस ने गाड़ी को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रात एक बजे तेज रफ्तार कार एमपी 07 सीबी-2063 फूलबाग की ओर से गुरुद्वारा की तरफ जा रही थी। अभी फूलबाग चौराहा से कार गुजरी ही थी, तभी रफ्तार अधिक होने के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई। अचानक सड़क पर लहराई और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के समय कार में चालक के अलावा कितने लोग थे, ये साफ नहीं हो सका है। पुलिस को घटना का पता देर रात लगा। हादसे में चालक घायल है या नहीं अभी ये भी पता नहीं लगा है। जिस तरह का हादसा है उससे साफ है कि चालक घायल हुआ होगा। पुलिस के पहुंचने से पहले कार सवार मौके से जा चुके थे।

इनके नाम है गाड़ी

पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर कार को निगरानी में ले लिया है। ये कार ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी मछली मंडी निवासी धर्मेंद्र बाथम पुत्र चोखेलाल बाथम के नाम पर रजिटर्ड बताई गई है। अब पुलिस धर्मेंद्र की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link