परीक्षा नियंत्रक को दी धमकी: मप्र आयुर्विज्ञान विवि के परीक्षा नियंत्रक युवक ने दी जान से मारने की धमकी, कुलपति के सामने ही फाइल छीन लिया

परीक्षा नियंत्रक को दी धमकी: मप्र आयुर्विज्ञान विवि के परीक्षा नियंत्रक युवक ने दी जान से मारने की धमकी, कुलपति के सामने ही फाइल छीन लिया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र आयुर्विज्ञान विवि के परी�

  • परीक्षा नियंत्रक ने आरोपी के खिलाफ गढ़ा थाने में दर्ज कराई धमकी देने का मामला

मप्र आयुर्विज्ञान विवि के परीक्षा नियंत्रक को गुरुवार को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी। कुलपति के सामने ही आरोपी ने परीक्षा नियंत्रक से फाइल छीन ली। वह फाइल में संलग्न दस्तावेजों की जबरन फोटो लेने लगा। परीक्षा नियंत्रक ने आरोपी युवक के खिलाफ गढ़ा थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर तृप्ती गुप्ता को डीन फैकेल्टी संबंधित फाइल लेकर बुलाया था। डॉक्टर तृप्ती के मुताबिक कुलपति कक्ष में शुभम जैन नाम का युवक पहले से मौजूद था। कुलपति द्वारा फाइल मांगे जाने पर शुभम ने उसका हाथ पकड़ लिया और धक्का देकर फाइल छीन लिया। इसके बाद फाइल में संलग्न दस्तावेजों की फोटो उतारने लगा। रोकने पर उसने कुलपति के सामने ही उसे गाली दी और जान से मारने की धमकी दी।
आयुष विभाग को देनी है नॉमिनेशन की सूची
डॉक्टर तृप्ती के मुताबिक आयुष विभाग को नॉमिनेशन की सूची सौंपनी है। इसी की सूची इस फाइल में थी। आरोपी शुभम सूची को लेकर लगातार उससे अभद्रता करता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। गढ़ा पुलिस ने धमकी देने व अभद्रता करने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link