पीएचई विभाग के एसडीओ का खूनी खेल: बंदूक की नोंक पर ससुर ने बहू को बनाया बंधक, बेटी के फोन पर पिता पहुंचे तो उनको मारी गोली, जो जा रहा घर के पास सबको कर रहा फायर

पीएचई विभाग के एसडीओ का खूनी खेल: बंदूक की नोंक पर ससुर ने बहू को बनाया बंधक, बेटी के फोन पर पिता पहुंचे तो उनको मारी गोली, जो जा रहा घर के पास सबको कर रहा फायर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • At Gunpoint, Father in law Made Daughter in law Hostage, Father Reached Daughter’s Phone, Shot Him, Who Was Going To Fire Everyone Near The House

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल बेटी के पिता को अस्पताल म�

  • समान थाना क्षेत्र के नेहरू नगर का मामला, पुलिस की विशेष टीम कर रही रेस्क्यू

रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत नगरू नगर में एक पीएचई विभाग के एसडीओ ने खूनी खेल खेलकर सनसनी फैला दी है। बताया गया कि डिंडोरी में पदस्थ एसडीओ अपनी बहू को तीन दिन से बंदूक की नोक पर बंधक बनाए हुए था। जिसकी सूचना बेटी ने अपने पिता को दी। पिता गुरुवार की दोपहर 12 बजे नेहरू नगर स्थिति अरूण पार्क के सामने बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुर आवेश में आ गया।

बेटी के ससुराल पहुंचे पिता ने अपने समधी को लाख बिनती और मन्नतें की, फिर भी आरोपी ससुर नहीं समझा। अचानक से गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से बहू के पिता पर तीन फायर किए। जिससे एक गोली पैर में लगने के बाद वे गंभीर होकर गिर पड़े। आनन फानन में उनको संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर कई थानो का पुलिस बल मौके पर पहुंचकर विशेष टीम बनाकर रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जो भी घर के अंदर जाने की कोशिश करता है। आरोपी ससुर सबके उपर बंदूक से फायर करता है।

मिली जानकारी के मुताबिक समान थाना अंतर्गत नेहरू नगर निवासी अपने समधी के घर 68 वर्षीय श्रीनिवास तिवारी गए हुए थे। पुलिस का दावा है कि उनकी बेटी डिंडोरी जिले में पदस्थ पीएचई विभाग के एसडीओ सुरेश मिश्रा ने कई दिनों से बंदूक की नोक पर घर में कैद किया हुआ था। ऐसे में बेटी की शिकायत पर ससुर से मिलने समधी पहुंच गए। जहां आरोपी एसडीओ ने कुछ भी बात सुनने से इंकार कर दिया। कहा मेरे घर से भाग जाओ नहीं गोली मार दूंगा।

इतना कहते ही वह अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाया और एक के बाद एक तीन फायर किए। फायरिंग में दो गोलिया मिस हो गई ​बल्कि तीसरी गोली उनके पैर में लग गई। जहां वे कई मिनटों तक तड़पते पड़े रहे। फिर कुछ रिस्तेदारों ने मदद करते हुए उनको संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही समान पुलिस को सूचना दी है।

सबको मार रहा गोली
बता दें कि आरोपी एसडीओ अंदर से लगातार फायर कर रहा है। ऐसे में कोई भी पास नहीं जा रहा है। अंत में पुलिस ने जिला प्रशासन को सूचना दी है। जहां से तहसीलदार मौके पर पहुंचकर एनाउंसमेंट कर रहे है। वहीं पुलिस का रेस्क्यू भी नहीं हो पा रहा है। समान पुलिस का कहना है कि भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। कड़ाई नहीं कर सकते क्योंकि उसके कब्जे में बहू है। ऐसे मिन्नते करते हुए मना रहे है कि शायद मान जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link