पीड़ित परिवारों को 1-1 लाख देंगे कमलनाथ: प्रदेश में अब तक जहरीली शराब से 70 से ज्यादा मौतें, कांग्रेस बोली- माफियाओं को है पुलिस का संरक्षण

पीड़ित परिवारों को 1-1 लाख देंगे कमलनाथ: प्रदेश में अब तक जहरीली शराब से 70 से ज्यादा मौतें, कांग्रेस बोली- माफियाओं को है पुलिस का संरक्षण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • So Far, More Than 70 Deaths Due To Poisonous Liquor In The State, Congress Said Mafia Has Protection Of Police

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार पुलिस और आबकारी विभाग के महकमे की मिलीभगत से चल रहा है।

कांग्रेस ने प्रदेश में पुलिस और आबकारी महकमे के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार पनपने का आरोप लगाया है। बुधवार को पूर्व मंत्री डा. गोविंद सिंह और रामनिवास रावत ने पीसीसी में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि एक ओर तो सरकार प्रदेश को नशामुक्त होने की बात कर रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में मार्च से अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत अवैध शराब पीने से हो गई है। अकेले मुरैना में ही जहरीली शराब पीने से 28 लोगों को मौत हुई।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं, दोपहर में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री डा. सिंह के नेतृत्व में वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा से मिलने उनके आवास पर पहुंचा और उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में अवैध शराब के फल फूल रहे कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। नेताद्वय का कहना था कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार पुलिस और आबकारी विभाग के महकमे की मिलीभगत से चल रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link