Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रामेश्वर टेकड़ा के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर हातमपुरा में शर्मा गैरेज के पास पथराव कर घर में घुसकर धारदार हथियारों व लोहे के पाइप से मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी। मारपीट के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने वाले लोगों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने पर मोघट टीआई बीएल अटोदे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना बुधवार रात 12 बजे की है।
फरियादी शादाब पिता गुलाम रसूल पटेल ने एक दिन पहले आरोपी शहबाज पिता शकील, टिटू पिता शकील, सोनू कांचा व कासिफ पिता रफीक व साथियों के खिलाफ मोघट थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने शादाब पटेल को धमकी दी व रात 12 बजे अपने साथियों के साथ एकमत होकर घर में घुसकर हमला कर दिया। महिलाओं के साथ भी मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर मोघट पुलिस ने मंगलवार को शादाब पटेल के घर के बाहर पुलिस तैनात की थी। बुधवार को पुलिस हटते ही रात को शहबाज, शहजाद सहित 15 आरोपी बाइकों पर आए और अचानक हमला किया। हमलावरों में ज्यादातर बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। रात में घायलों के बयान दर्ज हुए।