भिंड पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान: शराब माफिया बेच रहे थे सरकारी रेट से सस्ती शराब, पुलिस ने अप्रैल महीने में अब तक 20 लोगों को रंगे हाथों दबोचा

भिंड पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान: शराब माफिया बेच रहे थे सरकारी रेट से सस्ती शराब, पुलिस ने अप्रैल महीने में अब तक 20 लोगों को रंगे हाथों दबोचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Liquor Mafia Were Selling Cheap Liquor At Government Rate, Police Arrested 20 People Red Handed So Far In April

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

  • जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस की नींद टूटी

भिंड जिले की उत्तर प्रदेश सीमा से अवैध शराब कारोबार लाखों में हर महीने हो रहा है। यूपी से आने वाली शराब को शराब माफिया मध्य प्रदेश सरकार के रेटों से सस्ती दामों में बेच रहे हैं। यह शराब का कारोबार भिंड जिले के गांव-गांव में पैर फैलाए हैं। एक सप्ताह में भिंड पुलिस ने बीस ऐसे शराब माफियाओं को दबोचा है जो लंबे समय से इस कारोबार में जमे हैं।

होली पर मिहोना थाना क्षेत्र असनेहट, जैतपुरा चांदौख, एवासी का पुरा और अतरेटी में शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत के बाद पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी थी। भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, शराब माफियाओं पर सख्ती बरतने को लेकर जिलेभर के थाना प्रभारियों की क्लास ले चुके हैं। इस बीच थाना प्रभारियों की अदला-बदली भी की जा चुकी है। हर किसी से यह कह दिया है कि यह शराब का गोरखधंधे पर रोक लगनी चाहिए। जिलेभर के पुलिस अफसर शराब कारोबारियों पर नजर बनाए बैठे हैं। इधर पुलिस की मंशा को भांपते हुए शराब माफिया भी भूमिगत हो गए।

इन थाना क्षेत्रों में पकड़ी अवैध शराब

  • ऊमरी थाना पुलिस ने आरोपी विनोद राजावत से 15 देशी शराब के क्वार्टर पकड़े। जिनकी 1260 रुपए थी। इसी तरह ऊमरी पुलिसन के 23 क्वार्टर के साथ आरोपी राकेश सिंह भदौरिया को दबोचा जिसकी की कीमत 2070 रुपए थी।
  • देहात थाना पुलिस ने तीन नीले केन स्पिट और पांच सौ खाली क्वार्टर क्वार्टर को आरोपी कूलदीप भदौरिया, अजय भदौरिया विष्णु तोमर से पकड़े जिसमें एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। वहीं एक अन्य आरोपी हरनारायण छारी से बीस क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत दो हजार बताई गई। देहात थाना में 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ आरोपी अमन श्रीवास को पकड़ा था।
  • दबोह थाना पुलिस ने पांच लीटर देशी कच्ची शराब के साथ एक महिला गुडडी निवासी जमखोमी को पकड़ा।
  • नयागांव थाना पुलिस ने 19 क्वार्टर देशी शराब को आरोपी वकील सिंह राजावत से पकड़ा जिसकी कीमत 19 सौ बताई गई।

खबरें और भी हैं…



Source link