भोपाल में दुष्कर्म: आरोपी प्रेमी ने प्यार का इजार करने के बाद छात्रा से मुलाकात की; दो साल तक दुष्कर्म के बाद बोला अब प्यार नहीं करता

भोपाल में दुष्कर्म: आरोपी प्रेमी ने प्यार का इजार करने के बाद छात्रा से मुलाकात की; दो साल तक दुष्कर्म के बाद बोला अब प्यार नहीं करता


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीड़िता ने करीब दो साल बाद मामल�

भोपाल में नर्सिंग की एक छात्रा से प्यार का इजहार की आरोपी परिचित ने मुलाकात के लिए बहाने छात्रा को मिलने अपने कमरे पर बुलाया। इसके बाद उसने धोखे से छात्रा से करीब दो साल पहले दुष्कर्म किया। उसके बाद वह लगातार दुष्कर्म करने लगा। अब उसने यह कहते हुए संबंध तोड़ दिया कि अब उसे प्यार नहीं है। ऐसे में प्रेमिका ने आरोपी को सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की।

निशातपुरा पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि उसकी दोस्ती राहुल नाम के युवक से थी। करीब दो साल पहले 1 मई 2019 में राहुल ने उसे करोंद क्षेत्र में एक बिल्डिंग में मिलने बुलाया।

कमरे पर पहुंचने पर वह वहां अकेला मिला। उसने शादी की बात कहते हुए उससे उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए। उस के बाद वह लगातार उससे दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने यह संबंध शादी करने की बात करते हुए बनाए। तीन दिन पहले उसने एक बार फिर वहीं पर दुष्कर्म किया।

इस बार उससे मैंने जल्दी शादी करने की बात कही, तो वह बोला कि अब वह प्यार नहीं करता। ऐसे में शादी करने का सवाल ही नहीं उठता। वह जहां चाहे शिकायत करे। आरोपी प्रेमी की हां का दो दिन तक इंतजार करने के बाद जब उसने बात नहीं की, तो पीड़िता ने उसके खिलाफ बुधवार रात निशातपुरा थाने में FIR करवाई।

खबरें और भी हैं…



Source link