- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Lokayukta Caught The Peon Of The Registry Office Taking A Bribe Of 3 Thousand; Was Made Copying Branch Charge
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चपरासी के रिश्वत लेते पकड़े जान
उज्जैन लोकायुक्त ने एक बार फिर काले धन की उगाही करने वाले धन कुबेर को रंगे हाथ पकड़ा है। उज्जैन भारत पूरी क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ नारायण रावत को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि तराना तहसील निवासी शैलेन्द्र पंवार ने अपने भाई की जमीन की रजिस्ट्री की कॉपी निकलवाने के लिए आवेदन दिया था।
इसको लेकर आवेदक शैलेन्द्र पंवार को कई दिनों तक चक्कर लगवाने के बाद आरोपी नारायण रावत ने कॉपी निकलवाने के नाम पर 4000 रुपए की मांग की। इस पर शैलेन्द्र ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त को कर दी। गुरुवार को 3000 रुपए के लेन-देन के चलते आरोपी नारायण रावत रंगे हाथ पकड़ा गया।
मामले की जानकारी मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने नारायण को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। नारायण ने 4 हजार की जगह 3 हजार रुपए आवेदक शैलेन्द्र से लिए। इसके बाद शैलेन्द्र ने पुलिस को इशारा किया और और तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से केमिकल लगे नोट जब्त कर लिए गए।
लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि आखिर रजिस्ट्री कार्यालय में ये किस अधिकारी के लिए काम कर रहा है। नारायण रावत का पद चपरासी है और इसे नकल शाखा प्रभारी किसने बनाया इसकी भी जांच की जाएगी।
पहले पांच हजार भी लिए थे
आरोपी के नकल शाखा में प्रभारी बनाए जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। इससे पहले 12 मार्च को भी शैलेन्द्र से आरोपी ने 5000 रुपए ले लिए थे। इसके बाद शैलेन्द्र ने अफसरों से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।