सरकारी आंकडों का सच: दोपहर तक कोविड अस्पताल से श्मशान पहुंचे 4 लोगों के शव, खंडवा प्रशासन के आंकड़ें 30 मार्च से 67 पर ही टिके, एडीएम बोले : दफ्तर जाकर अपडेट कराएंगे

सरकारी आंकडों का सच: दोपहर तक कोविड अस्पताल से श्मशान पहुंचे 4 लोगों के शव, खंडवा प्रशासन के आंकड़ें 30 मार्च से 67 पर ही टिके, एडीएम बोले : दफ्तर जाकर अपडेट कराएंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • By Noon, The Bodies Of 4 People Who Arrived At The Crematorium From Kovid Hospital, The Figures Of Khandwa Administration Stood On 67 From 30th March, ADM Said: Will Go To The Office And Update

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरूवार को राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर कोविड अस्पताल से कोरोना संक्रमित का शव लेकर पहुंची एंबुलेंस।

  • – गुरूवार सुबह से दोपहर तक किशोरकुमार व राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर 2-2 शव पहुंचे

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाएं जा रहे हैं। इसका खुलासा रोजाना श्मशान व कब्रिस्तान पर पहुंच रही डेथबॉडी से होता हैं। कोविड अस्पताल से गुरूवार सुबह 11 बजे तक किशोरकुमार मुक्तिधाम व दोपहर 2 बजे राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर 2-2 शव पहुंचे। इन्हें कोविड अस्पताल से निगम के शव वाहन से लाया गया। इधर, सरकारी आंकड़ों की बात की जाएं तो 30 मार्च तक 67 मौतें हुई थी, तब से अब तक 67 ही हैं। मामले में एडीएम का कहना है कि हम दफ्तर जाकर मामला दिखवातें हैं।
इधर, सरकारी आंकड़ों को लेकर कलेक्टर अनय द्विवेद्वी से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा। कोविड प्रभारी डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार कोरोना से मौत (67) का बुलेटिन प्रतिदिन जारी किया जाता हैं। यदि अन्य कारणों से मौत होती है तो उसे कोरोना से मौत में शामिल नहीं किया जाता हैं। वहीं एडीएम शंकरलाल सिंघाड़े के अनुसार वे अभी छुट्‌टी पर चल रहे है। जैसे ही दफ्तर जाएंगे रिपोर्ट देखकर आंकड़ों की स्थिति बताएंगे।
– पूर्व सीएम बोले : सच पता करना हो तो श्मशान जाए
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना का सच पता करना हो तो श्मशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए। शिवराज सरकार पूरी तरह बनावटी आंकड़े पेश कर रही है।

राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर एक शव की आग बुझी नहीं कि दूसरा आ गया।

राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर एक शव की आग बुझी नहीं कि दूसरा आ गया।

खबरें और भी हैं…



Source link