फाडा द्वारा 1,482 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों यानी आरटीओ (Regional Transport Office) में से 1,277 आरटीओ से वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जुटाए गए हैं. मार्च, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,17,879 यूनिट रही थी.
ये भी पढ़ें- एप्पल के सीईओ ने बताया कैसी होगी उनकी पहली Electric Car, टेस्ला को मिलेगी कड़ी टक्कर
टू-व्हीलर में 35 फीसदी की गिरावटहालांकि, समीक्षाधीन महीने में टू-व्हीलर की बिक्री 35.26 फीसदी घटकर 11,95,445 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,46,613 यूनिट रही थी. इस दौरान कमर्शियल व्हीकल की बिक्री भी 42.2 फीसदी घटकर 67,372 यूनिट रह गई, जो मार्च, 2020 में 1,16,559 यूनिट रही थी.
ये भी पढ़ें- Honda Cars Discount : Jazz, WR-V और Amaze सहित कई कार पर मिल रही है शानदार छूट, जानें सबकुछ
तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी 50.72 फीसदी की गिरावट
इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 50.72 फीसदी घटकर 38,034 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 77,173 यूनिट रही थी. हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 29.21 फीसदी बढ़कर 69,082 यूनिट पर पहुंच गई.