कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लीग का आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगा और दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कई पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट पंडितों ने अलग-अलग भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है.
क्रिकेट विशेषज्ञ लगातार हर टीम की कमजोरी और ताकत बताने के साथ-साथ यह भी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आईपीएल 2021 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी. इस कड़ी में इस बार भी टॉप फेवरेट मुंबई इंडियंस को ही बताया जा रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ((Michael Vaughan) ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को ट्रॉफी जीतने वाली पसंदीदा टीम कहा है.दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों को IPL में खेलने के लिए बोर्ड ने किया रिलीज, अफरीदी बोले- दुख की बात है
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने यूएई में खेले गई आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता था. माइकल वॉन का कहना है कि छठी बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस हो सकती है. उनकी अगली पसंदीदा टीम डेविड वॉर्नर (David Warner) के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) हैं. विश्व स्तरीय टीम होने के कारण मुंबई आईपीएल टाइटल्स की हैट्रिक पूरी करने वाली पहली टीम बन सकती है. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 की सबसे मजबूत टीम है. उनके पास कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. रोहित सबसे सफल आईपीएल कप्तान हैं. उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अनेक विकल्प हैं.
IPL 2021 Mumbai Indians full squad: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर बल्लेबाज), अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज), अनुकूल रॉय (ऑलराउंडर), धवल कुलकर्णी (तेज गेंदबाज), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), ईशान किशन (बल्लेबाज), जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज), जयंत यादव (स्पिनर), कीरोन पोलार्ड (ऑलराउंडर), क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर बल्लेबाज), राहुल चाहर (स्पिनर), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज), ट्रेंट बोल्ट (तेज गेंदबाज), क्रिस लिन (बल्लेबाज), सौरभ तिवारी (बल्लेबाज), मोहसिन खान (तेज गेंदबाज), एडम मिल्ने (तेज गेंदबाज), नाथन कूल्टर नाइल (तेज गेंदबाज), पीयूष चावला (स्पिनर), जिमी नीशम (ऑलराउंडर), युद्धवीर चरक (तेज गेंदबाज), मार्को जैन्सन (ऑलराउंडर), अर्जुन तेंदुलकर (ऑलराउंडर).