IPL 2021: ग्लेन मैक्सेल के RCB ने 14.25 करोड़ में खरीदा (RCB/Twitter)
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला मैच 9 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. यह टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच है और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
पिछले साल के खराब परफॉर्मेंस के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि ग्लेन मैक्सवेल इस साल अनसोल्ड रह जाएंगे या फिर उन्हें इतनी बड़ी कीमत नहीं मिलेगी. ऐसे में 14.25 करोड़ में बिकने वाले मैक्सवेल का कहना है कि वह इससे जरा भी हैरान नहीं हैं. इसका कारण बताते हुए मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें पता था कि कुछ टीमों को स्पिन ऑलराउंडर की तलाश है. ऐसे में उन्हें अपने महंगे बिकने का यकीन था.
IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी अपने नाम कर सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड्स
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ”कुछ टीमें थीं, जो स्पिन ऑल राउंडर तलाश रही थीं.” मैक्सवेल के लिए आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कड़ा मुकाबला किया. मैक्सवेल आईपीएल 2021 के ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़) और काइल जेमीसन (15 करोड़) के बाद उनका नंबर है.IPL 2021: क्वारंटीन के बाद RCB के फोटोशूट में मिले विराट-डिविलिर्स और मैक्सवेल, ऐसे किया डांस
आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मैक्सवेल कह रहे हैं, ”सच में मुझे आश्चर्य नहीं हुआ. मैंने सोचा मुझमें टीमों की रुचि होगी. मुझे लगता है कि अधिकांश टीमें मध्यक्रम में बल्लेबाज चाहती थीं. ऐसा बल्लेबाज, जो ऑफ स्पिन भी कर सके. मुझे खुशी है कि दो मजबूत टीमों ने मेरे लिए लड़ाई की. अंततः मुझे आरसीबी ने खरीदा.”
Bold Diaries: Glenn Maxwell Interview Part 1Maxwell talks about quarantine life, cricket in the times of Covid-19, the #IPL2021 auction experience, and much more on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/Avw4D5UyzY
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
यूएई में हुए पिछले आईपीएल को मैक्सवेल भूल जाना चाहेंगे. वह पिछले साल 13 मैचों में केवल 108 रन बना पाए. उन्होंने न एक भी अर्द्धशतक लगाया और न ही एक छक्का मारा. आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. नीलामी में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच काफी लड़ाई हुई. मैक्सवेल अब तक मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. 82 मैचों में उन्होंने 1505 रन बनाए और 19 विकेट लिए हैं.