- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Singh Chouhan On Employment Opportunities; Madhya Pradesh CM Bhoomi Pujan Of 1891 Small Industries
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्�
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के 1891 छोटे उद्योगों का शुभारंभ व भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों का प्रदेश में जाल बिछने से रोजगार के अवसर बहुत तेजी से बढ़ेंगे। ऐसे उद्योगों को हर हाल में 30 दिन में सभी तरह की जरुरी अनुमतियां दी जाएंगी। सरकार की कोशिश रहेगी कि उद्यमियों की जितनी भी दिक्कतें हैं, उनका समय पर समाधान हो जाए। इसके लिए नई एमएसएमई पॉलिसी बनाई है। उन्होंने कहा कि नई क्लस्टर विकास नीति में यह सुविधा दी जा रही है कि उद्यमी अपने डिजाइन से शासकीय भूमि पर क्लस्टर बना सकेंगे। एमएसएमई उद्यमों को अंतर राष्ट्रीय बाजार मिले इसके लिए ई-कामर्स पोर्टल से जोड़ने का कार्यक्रम जारी है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना उद्योगों के भार वहन करने में मदद करेगी। सीएम ने भोपाल के मिंटो हॉल से वर्चुअली 572 यूनिट्स का शुभारंभ किया। इसमें से 296 इकाइयों का निर्माण कार्य 3 माह में पूर्ण होगा। इसके अलावा 1,023 यूनिट्स का निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनसे 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में इस उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप का सम्मान किया गया। शिवराज ने कहा कि उद्यमियों को विकास का भागीदार मानता हूं। वे जब इंड्रस्टी स्थापित करते हैं तो अनेक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर माह 1 लाख रोजगार के अवसर सृजित करना हमारा टारगेट रखा है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए उद्योगपतियों के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। बड़े उद्योगों का भी अपना अलग महत्व है। हम नई क्लस्टर विकास नीति हम बना रहे हैं। एमएसएमई उद्योगों के ब्याज को लेकर एक पॉलिसी भी बनाई जा रही है।