- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Kalanya Showroom After Short Circuit In AC, 3 Women, Two Youths Ran To The Roof After Seeing Smoke Rising, The Fire Team Rescued And Pulled Out
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जंजीर वाला चौराहा स्थित कालान्या शोरूम में शुक्रवार शाम को आग भभक गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पहली मंजिल धू-धूकर जल उठा। कपड़ा भरा होने से आग काफी तेजी से फैली। तेजी से धुआं उठता देख यहां पर काम करने वाले पांच कर्मचारी छत पर भागे। मौके पर पहुंची फायर टीम ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया और मास्क पहनाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें तीन युवती और दो युवक थे। प्रारंभिक जानकारी अनुसार आग एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी थी।
फायर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला।
फायर सब इंस्पेक्टर शिव नारायण शर्मा ने कहा कि जंजीर चौराहे के पास कालान्या शोरूम में आग लगी थी। सूचना के बाद जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि आग भभकी हुई है और जमकर धुआं उठ रहा है। यहां पता चला कि कुछ बच्चे छत पर फंसे हुए हैं। तत्काल टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए ऊपर फंसे लोगों को बाहर लाने का काम शुरू किया। धुआं काफी ज्यादा था। हमने अलाउंसमेंट करवाया कि आप घबराएं नहीं हम आ रहे हैं। हम इसके बाद ऊपर पहुंचे तो वहां यहीं पर काम करने वाले दो युवक और तीन युवतियां थीं। वे ऊपर बैठकर रो रहे थे। हमने उन्हें मास्क पहनाया और फिर सुरक्षित नीचे लेकर आए। शर्मा की माने तो आग शार्ट सर्किट से लगी थी, क्योंकि छह बजे बाद शोरूम बंद हो जाता है। बच्चों ने बताया कि वे बस घर ही निकलने वाले थे। पहली मंजिल पर ही आग भभकी थी। दो टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि कालान्या शोरूम में देर शाम को आग लगी थी। शोरूम से तेजी से धुआं उठने से तीन युवतियां और दो युवक छत में फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित निकालकर मेडिकल के लिए भेजा गया है। वे संभवत: शोरूम के कर्मचारी थे। भदौरिया की माने तो एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग भभकी थी। जिसने पहली मंजिल के साथ ही दूसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।