पुनीत ने सड़क पर महिंद्रा थार की सबसे बड़ी रंगोली बानाई.
Mahindra Thar 2020 देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है. Global NCAP की तरफ से इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है. बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है.
बनाई किसी SUV की सबसे बड़ी रंगोली – दरअसल कर्नाटक के रहने वाले पुनीत ने महिंद्रा थार की पूरे देश में सबसे बड़ी रंगोली बनाई है. जिसका साइज 20X18 फीट है. उनके इस रिकॉर्ड को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. आनंद महिंद्रा को जब इस बात की जानकारी मिली तो उनसे पुनीत की तारीफ करे बिना रहा नहीं गया. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए पुनीत की काफी तारीफ की.
I am overwhelmed, Kite Punith…🙏🏽 And I, in turn, dedicate your artwork and your record to the team at @MahindraRise who build this vehicle that has made us all proud… https://t.co/JL2XmpQBLJ
— anand mahindra (@anandmahindra) April 9, 2021
महिंद्रा थार की है बंपर डिमांड – Mahindra Thar को बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से ही इस कार की बंपर डिमांड बनी हुई है. जनवरी 2021 में 6 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक की गई थी. वहीं फरवरी और मार्च में भी इस एसयूवी की जबरदस्त डिमांड रही है. ऐसे में महिंद्रा थार के लिए 8 से 9 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है.यह भी पढ़ें: इस राज्य में 670 करोड़ रुपये से पूरे होंगे 10 नेशनल हाईवे के 14 प्रोजेक्ट, NHAI ने दी मंजूरी
देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार – Mahindra Thar 2020 देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है. Global NCAP की तरफ से इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है. बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है. यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है. इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे.