कोलार-शाहपुरा लॉकडाउन से पहले LIVE रिपोर्ट-2: लोगों ने 10 दिन के लिए आटा, चावल, दाल, बिस्किट और नमकीन खरीदा; फीवर क्लीनिक में टेस्टिंग के लिए लंबी कतारें

कोलार-शाहपुरा लॉकडाउन से पहले LIVE रिपोर्ट-2: लोगों ने 10 दिन के लिए आटा, चावल, दाल, बिस्किट और नमकीन खरीदा; फीवर क्लीनिक में टेस्टिंग के लिए लंबी कतारें


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोेपाल5 घंटे पहलेलेखक: अनूप दुबे

  • कॉपी लिंक

कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित फीवर क्लीनिक में लोगों की भीड़ लगी रही।

  • व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी से दो से तीन गुना बढ़ाए सब्जियों के दाम
  • फीवर क्लीनिक पर गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया

भोपाल के कोलार-शाहपुरा में शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 दिन का लॉकडाउन लगने जा रहा है। ऐसे में क्या दुकान, क्या अस्पताल और क्या घर, हर जगह लोग जल्दबाजी में नजर आए। किसी को राशन लेने की जल्दी, तो किसी को घर के काम खत्म करने की जल्दबाजी दिखी। लोग अगले 10 दिनों के लिए आटा, चावल, दाल, चाय, नमकीन, बिस्किट और सब्जी खरीदने में व्यस्त रहे। सब्जी व्यापारियों ने सब्जियों के दाम दो से तीन गुना तक बढ़ा दिए। यही नहीं, शासकीय सामुदायिक केंद्र स्थित फीवर क्लीनिक भी खचाखच भरा नजर आया। यहां चिलचिलाती धूप में लोग घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस बीच न तो सोशल डिस्टेंसिंग ही नजर आई और ना ही लोगों में कोरोना का डर दिखा।

फीवर क्लीनिक में लंबी कतार

सरकारी सामुदायिक केंद्र में फीवर क्लीनिक बनाया गया है। यह कोलार थाने से थोड़ा सा आगे है। यहां दोपहर बड़ी संख्या में शुक्रवार को भीड़ नजर आई। छोटे बच्चों से लेकर महिला पुरुष और बुजुर्ग कतार में खड़े थे। धूप के कारण सब गैलरी में ही थे। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दूर-दूर तक नहीं हो रहा था। हालांकि डॉक्टर और नर्स लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करते रहे। भीड़ होने के कारण वे भी अपना आपा खो देते और कई बार झल्ला जाते। फीवर क्लीनिक पर आए संजय ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन डाउट है। कोविड की जांच कराने आए हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे से खड़े हैं, लेकिन नंबर नहीं आया। बताया जा रहा है कि नंबर आएगा, लेकिन भीड़ होने के कारण व्यवस्था ठीक नहीं है।

सब्जियों के दाम तीन गुना तक बढ़े

सब्जियों के दाम भी दो से तीन गुना बढ़ गए।

सब्जियों के दाम भी दो से तीन गुना बढ़ गए।

सब्जी लेने पहुंचे मधुकर निगम ने बताया, वह अपने साहब के लिए सब्जी लेने आए हैं। सात से आठ दिन की सब्जी ले ली है। छुट्टी होने के बाद वह भी घर के लिए सब्जी ले जाएंगे। सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए। जो फूलगोभी 5 से 10 रुपए प्रति फूल चल रहा था, वह अचानक 30 रुपए का हो गया। भिंडी, गिलकी और परमल जैसी सब्जियां 60 रुपए से अधिक में प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही हैं। अधिकांश सब्जियों के दाम 50 रुपए प्रति किलो से अधिक ही रहे।

पानी की समस्या भी होगी

कोलार में आज भी बड़ी संख्या में लोग कोलार पाइप लाइन के लीकेज से मिलने वाली पानी से प्यास बुझाते हैं।

कोलार में आज भी बड़ी संख्या में लोग कोलार पाइप लाइन के लीकेज से मिलने वाली पानी से प्यास बुझाते हैं।

कोलार में पानी की समस्या बड़ा मुद्दा रहा है। हालांकि कई जगह पानी की पाइप लाइन होने के कारण कुछ राहत जरूर है, लेकिन सच यह भी है कि यहां बड़ी संख्या में लोग टैंकर से सप्लाई होने वाले पानी पर निर्भर हैं। लॉकडाउन के दौरान पानी आवश्यक वस्तुओं में शामिल है। ऐसे में यहां पानी की सप्लाई जारी रहेगी, लेकिन परेशानी उन लोगों को आएगी, जो कोलार पाइप लाइन के लीकेज से पानी भरकर घर तक ले जाते हैं। लॉकडाउन के कारण वह घर से नहीं निकल पाएंगे। ऐसे में इन लोगों के लिए पानी सप्लाई करना शासन के लिए चुनौती होगी।

लोगों ने राशन और नमकीन ज्यादा लिया

कोलार रोड स्थित किराना दुकान मालिक मनमोहन नामदेव ने बताया, जब से लॉकडाउन लगाने के निर्देश जारी हुए हैं, तब से दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। पहले हर दिन करीब 200 ग्राहक आते थे, लेकिन आदेश निकलने के बाद यह संख्या 800 तक पहुंच गई है। ज्यादातर लोग दाल, चावल, आटा, नमकीन और बिस्किट ही लेकर जा रहे हैं। यह सब सात आठ दिन के हिसाब से लेकर जा रहे हैं। पहले लोग आधा या एक किलो राशन लेकर जाते थे, अब वही लोग 5 से 10 किलो तक राशन ले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link