- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Dead Body Of Nephew Found On Second Day, With The Help Of Steamer, SDERF Trapped Dead Body
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना9 घंटे पहले
तालाब के किनारे रखी डेड बॉडी
सतना शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत बदखर तालाब में बीते दिन डूबे भानजे का शव दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह 7 बजे बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर अपने रिश्तेदार की दुकान घूमने आए दोनों मामा भानजे तालाब में हाथ मुंह धोते समय डूब गए थे। जहां मामा का शव एसडीईआरएफ (स्टेट डिजाइनर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम ने गुरुवार की शाम बरामद कर लिया गया। लेकिन भानजे का शव अंधेरा होने के कारण नहीं मिल रहा था। ऐसे में शुक्रवार की सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने स्टीमर की मदद से कांटा डालकर डेड बॉडी निकाली है। जिसको पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बिरसिंहपुर निवासी मयंक उर्फ मोनू सेन पिता संतोष सेन (28) अपने रिश्ते के मामा मनोज सेन पिता रामगरीब सेन (35) निवासी हनुमान नगर नई बस्ती के साथ तालाब में हाथ मुंह धोने गया था। इसके पहले ये दोनों बदखर स्थित रिश्तेदार ललित सेन की दुकान में गए थे। तीनों तालाब की ओर जाने वाले थे। लेकिन मामा भानजा पहले चले गए और डूबने लगे। पीछे से पहुंचे ललित ने देखा कि मोनू तालाब में डूब रहा है और मनोज बचाने कूदा तो वह भी गहराई में समा गया।
ललित ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पुलिस सहित एसडीईआरएफ को सूचना दी। जानकारी के बाद कोलगवां थाना पुलिस और बाबूपुर चौकी पुलिस के जवान कुछ देर में पहुंच गए। फिर एसडीईआरएफ के गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मामा मनोज सेन का शव बरामद किया। वहीं शाम होते ही अंधेरे के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। ऐसे में शुक्रवार की सुबह 7 बजे से स्टीमर की मदद से एसडीईआरएफ ने कांटे से तालाब को सर्च करते हुए दूसरी डेड बॉडी मोनू सेन के रूप में बरामद की। जहां बाबूपुर चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया है।